Advertisement

जयपुर में कांग्रेस नेता की बेटी का दिनदहाड़े अपहरण, वारदात से पहले फोन कर कहा- पापा कोई पीछा कर रहा

कांग्रेस नेता गोपाल केसावत की 21 साल की बेटी अभिलाषा का दिनदहाड़े अपहरण हो गया. वारदात राजस्थान की राजधानी जयपुर के प्रताप नगर इलाके में हुई है. पुलिस के मुताबिक अभिलाषा जब सब्जी खरीदने गई थी, उसी दौरान अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर लिया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 22 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

राजस्थान की राजधानी जयपुर में कांग्रेस नेता की 21 साल की बेटी के अपहरण का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक ये वारदात तब हुई, जब 21 साल की अभिलाषा अपनी स्कूटी से सब्जी लेने गई थीं. पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार शाम को प्रताप नगर इलाके में हुई है. मामले की छानबीन की जा रही है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कांग्रेस नेता गोपाल केसावत ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी अभिलाषा स्कूटी से सब्जी लेने गई थी. कुछ देर बाद बेटी का फोन आया था. उसने घबराते हुए कहा था कि कुछ लोग उसका पीछा कर रहे हैं. प्रताप नगर थाने के एसएचओ भजनलाल ने बताया कि थोड़ी देर बाद जब अभिलाषा से फोन कर कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की गई, तो उसका फोन स्विच ऑफ हो गया था.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक अभिलाषा की स्कूटी मंगलवार की सुबह एयरपोर्ट रोड पर मिली है. एसएचओ भजनलाल ने बताया कि वारदात के संबंध में इलाके के सब्जी विक्रेताओं के साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है. लेकिन अभी तक कोई पुख्ता जानकारी हासिल नहीं हुई है.

वहीं कांग्रेस नेता गोपाल केसावत ने कहा कि उन्होंने पुलिस को कुछ संदिग्धों के नाम दिए हैं, जिन पर उन्हें शक है. इसके साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. 2008-2013 तक केशावत राजस्थान राज्य विमुक्त घुमंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रहे थे.

ये भी देखें
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement