Advertisement

हाथ में मेहंदी, गले में चुन्नी और सूटकेस में लाश... कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या की उलझी गुत्थी

Himani Narwal Murder Case: हरियाणा का रोहतक शहर. शनिवार सुबह 11 बज रहे थे. हमेशा की तरह व्यस्त रहने वाले सांपला बस स्टैंड पर लोगों की भीड़ थी. अचानक किसी की नजर सड़क किनारे जमीन पर पड़े हुए एक नीले रंग के बड़े से सूटकेस पर गई. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया.

हरियाणा के रोहतक शहर में मिली कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल की लाश. हरियाणा के रोहतक शहर में मिली कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल की लाश.
aajtak.in
  • रोहतक,
  • 02 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

हरियाणा का रोहतक शहर. शनिवार सुबह 11 बज रहे थे. हमेशा की तरह व्यस्त रहने वाले सांपला बस स्टैंड पर लोगों की भीड़ थी. अचानक किसी की नजर सड़क किनारे जमीन पर पड़े हुए एक नीले रंग के बड़े से सूटकेस पर गई. कौतूहल की वजह से कुछ लोग पास गए, लेकिन संदेह पर होने पर पुलिस को सूचित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सूटकेस खोला, तो उनके साथ वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए. सूटकेस में एक नवजवान युवती की लाश पड़ी थी.

Advertisement

हाथ में मेहंदी. गले में काले रंग की चुन्नी. शरीर पर सफेद रंग का टॉप और लाल रंग का पैंट. युवती को देखकर ऐसा लग रहा था कि गला घोंटकर उसकी हत्या करने के बाद उसके शव को सूटकेस में रखकर फेंका गया है. पुलिस ने आनन-फानन में आलाधिकारियों को सूचित किया. मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची. लेकिन दोपहर तक युवकी पहचान नहीं हो पाई. इस वजह से उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया. इलाके में सनसनी फैल गई.

रोहतक विधायक बीबी बत्रा ने की शव की पहचान

इसी बीच कुछ लोगों ने मृतक लड़की की तस्वीर लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस घटना की सूचना रोहतक के विधायक बीबी बत्रा को भी मिली. उन्होंने युवती की पहचान कर ली. उन्होंने बताया कि युवती का नाम हिमानी नरवाल था. वो कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता थी. पार्टी के हर कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती थी. उसने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई बार हिस्सा लिया था. उसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं.

Advertisement

हत्या की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच की मांग

विधायक बीबी बत्रा ने हिमानी नरवाल हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी के गठन की मांग की है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की कानून-व्यवस्था चरमरा गई है. अपराधियों के मन में अब पुलिस का डर नहीं रह गया है. यही वजह है कि इस तरह की वारदात लगातार हो रही है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी इस घटना पर हैरान जताई है. उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच की जाए. पीड़ित परिवार को न्याय मिले.

पिता ने किया था सुसाइड, भाई की हुई थी हत्या

सांपला थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया की सूचना मिलने के बाद उन्होंने मौके पर पहुंच कर जांच की है. प्रारंभिक जांच में यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. अभी तक लड़की की शिनाख्त नहीं हो पाई है. इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि हिमानी नरवाल के पिता ने कुछ साल पहले सुसाइड कर लिया था. उसके एक भाई की भी हत्या कर दी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement