Advertisement

Jharkhand: नाबालिग से गैंगरेप के मामले में कोर्ट ने 7 आरोपियों को दिया दोषी करार, होगा सजा का ऐलान

झारखंड में स्पेशल कोर्ट ने साल 2019 के एक गैंगरेप के मामले में 7 आरोपियों को दोषी करार दिया है. अब इस मामले में 8 सितंबर को इन दोषियों के लिए सजा का ऐलान किया जाएगा. शादी कार्यक्रम से लौटते वक्त नाबालिग से गैंगरेप हुआ था.

कोर्ट ने सात आरोपियों को दोषी करार दिया कोर्ट ने सात आरोपियों को दोषी करार दिया
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 03 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST

झारखंड में तीन साल पुराने एक गैंगरेप के मामले में स्पेशल कोर्ट ने 7 आरोपियों को दोषी करार दिया है. रांची के बेडो में 17 मई 2019 को शादी समारोह से लौट रही नाबालिग से हुए दुष्कर्म मामले में पोस्को विशेष अदालत ने यह फैसला सुनाया है. इस मामले में 8 सितंबर को सजा का ऐलान किया जाएगा.  

आरोपी का नाम अमर महली, संजय महली, संजय उरांव, सूरज चिक बड़ाईक, सुखदेव उरांव और राजू उरांव है. सामूहिक दुष्कर्म का यह मामला बेड़ो थाना क्षेत्र का था.

Advertisement

नाबालिग पीड़िता गांव में ही शादी समारोह से लौट रही थी तभी इन आरोपियों ने पीड़िता को जोर जबरदस्ती खेत में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया था. 

गैंगरेप के बाद इस घटना की जानकारी किसी और को देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. मामले को लेकर 17 मई 2019 को बेडो थाना में में मामला दर्ज किया गया था.

सभी दोषियों के खिलाफ 20 सितंबर 2019 को ही आरोप तय हुआ. अभियोजन पक्ष ने 5 मई 2022 को गवाही पूरी की थी जिसके बाद अब कोर्ट ने 7 लोगों को दोषी करार दिया है.

बता दें कि आज ही झारखंड के दुमका में भी एक नाबालिग से रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई. विश्वविद्यालय थाना के श्रीअमड़ा से पुलिस को किशोरी का पेड़ से लटकता हुआ शव मिला. मरने वाली किशोरी की उम्र 14 साल के आसपास है और वह आदिवासी समुदाय की थी. 

Advertisement

मृतका रानेश्वर थाना इलाके के रंगलिया पंचायत की थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है.  बताया गया कि शनिवर सुबह श्रीअमड़ा गांव के कुछ लोग रास्ते से गुजर रहे थे, तभी उनकी नजर पेड़ से लटक रहे किशोरी के शव पर पड़ी. 

सूचना के बाद यूनिवर्सिटी  थाना प्रभारी सुजीत उरांव मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लिया. किसी ने बताया कि यह किसी के घर में काम करती है. बाद में उस युवती की शिनाख्त हुई. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement