Advertisement

दिल्ली: टॉयलेट में फ्लश कर दिए रिश्वत में मिले 25 हजार, पकड़ा गया स्पॉ मालिक से घूस लेने वाला अधिकारी

जिस वक्त छापेमारी हुई तब सिविल डिफेंस कर्मी ने 50 हजार में से 25 हजार रुपये टॉयलेट में फ्लश कर दिए थे. वह बाकी भी फ्लश करने जा रहा था, इससे पहले उसे पकड़ लिया गया.

स्पा मालिकों को धमकाते थे कोविड अधिकारी और सिविल डिफेंस कर्मी (सांकेतिक फोटो) स्पा मालिकों को धमकाते थे कोविड अधिकारी और सिविल डिफेंस कर्मी (सांकेतिक फोटो)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST
  • स्पा मालिकों को धमकाते थे कोविड अधिकारी और सिविल डिफेंस कर्मी
  • एंटी करप्शन ब्रांच ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है

दिल्ली में एक कोविड अधिकारी और एक सिविल डिफेंस कर्मी रिश्वत लेते पकड़े गए हैं. एंटी करप्शन ब्रांच ने दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जानकारी मिली है कि दोनों मिलकर चालान का डर दिखाकर स्पा मालिकों को धमकाते थे और उगाही करते थे. दोनों ने लाजपत नगर में स्पा मालिकों से एक लाख रुपये हर महीने देने की डिमांड की थी. इसकी शिकायत स्पा मालिकों ने एंटी करप्शन ब्रांच से कर दी, जिसके बाद एक्शन हुआ.

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक, कोविड अधिकारी रविन्द्र मेहरा पीतमपुरा में केशव महाविद्यालय में बतौर लाइब्रेरियन काम करते हैं. फिलहाल उनकी ड्यूटी साउथ ईस्ट जिले में कोविड अधिकारी के तौर पर है. 

टॉयलेट में बहाए पैसे

शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन ब्रांच ने जाल बिछाकर दोनों को रंगे हाथ पकड़ा. रविन्द्र मेहरा और सिविल डिफेंस कर्मी इमरान खान डील के लिए ओयो होटल गए थे. वहीं उनको कैश के साथ धर लिया गया. जानकारी मिली है कि जिस वक्त छापेमारी हुई तब इमरान खान ने 50 हजार में से 25 हजार रुपये टॉयलेट में फ्लश कर दिए थे. वह बाकी भी फ्लश करने जा रहा था, इससे पहले उसे पकड़ लिया गया.

बता दें कि कोरोना संकट के वक्त में दिल्ली सरकार ने सिविल डिफेंस के लिए बड़े पैमाने पर भर्ती की है. लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक करना इनका मुख्य काम है. बीजेपी ने सिविल डिफेंस की भर्ती पर सवाल भी उठाए थे. उगाही करने के मामले में पहले भी एक सिविल डिफेंस कर्मचारी को पकड़ा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement