Advertisement

पंजाबः सुरेश रैना के रिश्तेदार के घर हुए हमले की जांच के लिए SIT टीम का गठन, रोज देनी होगी रिपोर्ट

क्रिकेटर सुरेश रैना के अंकल अशोक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके घायल बेटे कौशल ने सोमवार को दम तोड़ दिया. अशोक कुमार की पत्नी आशा रानी सहित परिवार के तीन अन्य सदस्य भी घायल हो गए, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. मामले की जांच अब एसआईटी टीम करेगी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 01 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST
  • रैना के रिश्तेदार पर हुए हमले में 2 लोग मारे गए
  • बुआ आशा समेत 3 अन्य लोगों की स्थिति गंभीर
  • IGP बॉर्डर रेंज, अमृतसर के नेतृत्व में टीम गठित
  • SIT टीम को जांच की नियमित रिपोर्ट देनी होगी

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आदेश पर क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदारों पर हुए हमले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है, जो व्यक्तिगत रूप से मामले की निगरानी भी कर रहे हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री और पुलिस से मदद की गुहार लगा चुके हैं. 

Advertisement

हमले में क्रिकेटर सुरेश रैना के अंकल अशोक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके घायल बेटे कौशल ने सोमवार को दम तोड़ दिया. अशोक कुमार की पत्नी आशा रानी सहित परिवार के तीन अन्य सदस्य भी घायल हो गए, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

डीजीपी दिनकर गुप्ता के अनुसार, हालांकि शुरुआती जांच से पता चलता है कि इस हमले में डी-नोटिफाइड आपराधी शामिल हो सकते हैं, जिन्हें अक्सर पंजाब-हिमाचल सीमा पर गतिविधियां करते देखा जाता है. फिलहाल एसआईटी सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है. मामले की 24X7 जांच कराने के लिए संगठित अपराध नियंत्रण इकाई की विशेष टीमों को भी शामिल किया गया है.

समान प्रकृति के पिछले अपराधों में शामिल संदिग्धों तक पहुंचने के लिए अंतर-राज्य छापे मारे जा रहे हैं, और 35 से अधिक संदिग्ध संदेह के घेरे में हैं. हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ लोगों की संदिग्ध के रूप में पहचान की गई है और उनके मोबाइल नंबर और ठिकानों का पता चला है. स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर गुरदासपुर, तरनतारन और अमृतसर में भी छापे मारे गए हैं.

Advertisement

6 मजदूरों से भी पूछताछ

मृतक अशोक कुमार के यहां काम करने वाले छह मजदूरों से पूछताछ की गई है. डीजीपी दिनकर के अनुसार, संदिग्ध घटना को ट्रैक करने के लिए अपराध स्थल और आस-पास के स्थानों के टॉवर डंप्स को ले जाया गया है और तकनीकी विश्लेषण के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने यह भी खुलासा किया है कि क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता करने के लिए के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई है. अब तक की जांच से यह भी पता चला है कि आरोपियों ने पड़ोस के तीन अन्य घरों को भी लूटने की योजना बनाई थी.

डीजीपी के अनुसार, पंजाब में ऐसी ही उन पिछली घटनाओं की भी जांच की जा रही है जिसमें उन मामलों के संदिग्ध जेल में थे या बाहर हैं.

एसआईटी के बारे में विस्तार से बताते हुए डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि इसका नेतृत्व एसपीएस परमार, आईजीपी बॉर्डर रेंज, अमृतसर कर रहे हैं. उनके साथ टीम में अन्य लोग हैं एसएसपी पठानकोट गुलनीत सिंह खुराना, एसपी इंवेस्टिगेशन पठानकोट प्रभजोत सिंह विर्क और डीएसपी धर कलां (पठानकोट) रविंदर सिंह शामिल हैं. एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर ईश्वर सिंह को जांच के दिन-प्रतिदिन के पर्यवेक्षण का जिम्मा सौंपा गया है, जबकि एसपीएस परमार को मामले में त्वरित जांच के लिए राज्य में तैनात किसी अन्य पुलिस अधिकारी (एस) को सह-चुनाव के लिए अधिकृत किया गया है.

Advertisement

आईजीपी परमार को पूरी आजादी

डीजीपी ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए पंजाब पुलिस के किसी अन्य विंग या यूनिट का समर्थन और सहायता प्राप्त करने के लिए आईजीपी परमार स्वतंत्र हैं.

ADGP L&O और SIT प्रमुख को दैनिक आधार पर जांच की स्थिति DGP को देने के लिए कहा गया है. पुलिस महानिदेशक ने कहा कि वह नियमित रूप से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपडेट करेंगे, जिन्होंने मामले के जांच के निर्देश दिए हैं.

19 अगस्त को पठानकोट स्थित सुरेश रैना की बुआ के घर हमला हो गया था. 19 अगस्त को पठानकोट के माधोपुर क्षेत्र के थरियाल गांव में अज्ञात हमलावरों ने रैना की बुआ के घर पर हमला कर दिया. हमले में उनके फूफा और उनके बेटे की मौत हो चुकी है, जबकि परिवार के कई अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement