Advertisement

लखीमपुर खीरीः विवादित जमीन पर कब्जा रोकने गए पूर्व विधायक की दबंगों ने पीट-पीटकर की हत्या

लखीमपुर खीरी जिले में संपूर्णनगर थाना क्षेत्र के निघासन विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे निर्वेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना की दबंगों से मारपीट हो गई. इससे पूर्व विधायक निर्वेंद्र मिश्रा को चोटें आई जिसके चलते उनकी मौत हो गई.

लखीमपुर खीरी के पूर्व निर्वेंद्र कुमार मिश्रा की आज हत्या कर दी गई (फाइल) लखीमपुर खीरी के पूर्व निर्वेंद्र कुमार मिश्रा की आज हत्या कर दी गई (फाइल)
कुमार अभिषेक/अभिषेक वर्मा
  • लखीमपुर खीरी,
  • 06 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST
  • अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में पूर्व विधायक की हुई मौत
  • निर्वेंद्र मिश्रा कांग्रेस के नेता और 3 बार पूर्व विधायक रहे
  • दबंगों के साथ मारपीट में पूर्व विधायक का बेटा भी घायल

उत्तर प्रदेश के एक पूर्व विधायक की दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. पूर्व विधायक निर्वेंद्र कुमार मिश्रा लखीमपुर खीरी जिले में तिरकौलिया पढुआ गांव के पास सड़क किनारे विवादित भूमि पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने से रोकने के लिए गए थे, लेकिन वहां मामला बढ़ गया और हाथापाई हो गई जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई. वहीं, घटनास्थल का मुआयना करने के लिए लखनऊ जोन के आईजी और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर निकल गए हैं. 

Advertisement

लखीमपुर खीरी जिले में संपूर्णनगर थाना क्षेत्र के निघासन विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे निर्वेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना की दबंगों से मारपीट हो गई. इससे पूर्व विधायक निर्वेंद्र मिश्रा को चोटें आईं जिसके चलते उनकी मौत हो गई. दबंगों ने उनके बेटे को भी पीट-पीटकर अधमरा कर दिया है. निर्वेंद्र कांग्रेस के नेता रहे हैं और 3 बार पूर्व विधायक रहे हैं. हत्या से नाराज प्रशंसकों ने पूर्व विधायक का शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. 

संपूर्णनगर थाना क्षेत्र के तिरकौलिया पढुआ गांव के पास सड़क किनारे एक जमीन का विवाद पूर्व विधायक निर्वेंद्र मिश्रा और दूसरे गुट के बीच पिछले कई सालों से कोर्ट में चल रहा था. आज करीब 1 बजे दूसरे गुट के लोग विवादित जमीन पर कब्जा करने पहुंच गए जिसकी जानकारी पूर्व विधायक को हुई तो वह अपने बेटों के साथ मौके पर पहुंचे.

Advertisement

विवादित भूमि पर कब्जा करने के मामले में दबंगों से उनकी बहस हो गई. बदमाश हथियारों से लैस थे. इसी दौरान दबंगों ने पूर्व विधायक और उनके बेटे के साथ जमकर मारपीट की. दबंगों के हमले में घायल हुए पूर्व विधायक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई.

'पुलिस की मिलीभगत से हो रहा कब्जा'
पूर्व विधायक के बेटे संजीव ने पलिया कस्बे के रहने वाले 2 दबंगों के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दे दी है. उनका आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से ही इन दबंगों ने उनकी विवादित पड़ी जमीन पर अवैध कब्जा करना शुरू किया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल की ओर निकल गए हैं.

पूर्व विधायक के बेटे संजीव कुमार मिश्र ने बताया, 'मेरी जमीन पडुआ अड्डे पर वो विवादित है उसका केस चल रहा है. उस जमीन को जोतने पलिया के सेठ 50-60 लोगों को लेकर आए थे. उनकी मदद में सीओ पलिया भी लगे हुए थे. वो लोग आए मैं गया यहां से और कहा कि जमीन विवादित है. इसको मत जोतिये लेकिन उन्होंने मुझे मारा. मेरे पिता को भी मारा. मेरे पिता को मारते-मारते ऑन द स्पॉट मार दिया जिन लोगों ने मारा उन्हें पकड़कर हमारे गांव के आदमी उनको मेरे घर पर लाए लेकिन पलिया सीओ हमारे घर पर लाठीचार्ज करके उन लोगों को छुड़ाकर ले कर चले गए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement