Advertisement

दिल्ली: CRPF के हेड कांस्टेबल ने किया सुसाइड, ट्रांसफर होने से था परेशान

शाजी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में परिवार के साथ रहते थे. उनके बेटे ने बताया कि पिता का एक महीने पहले ही ट्रांसफर हुआ था. उस ट्रांसफर की वजह से वे मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे.

CRPF के हेड कांस्टेबल ने सुसाइड किया ( सांकेतिक फोटो) CRPF के हेड कांस्टेबल ने सुसाइड किया ( सांकेतिक फोटो)
अरविंद ओझा/तनसीम हैदर
  • ,
  • 07 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST
  • CRPF के हेड कांस्टेबल ने सुसाइड किया
  • ट्रांसफर होने से था परेशान

दिल्ली के गाजीपुर इलाके के पार्क में CRPF के हेड कांस्टेबल ने सुसाइड कर लिया है. 52 वर्षीय हेड कांस्टेबल शाजी ने पेड़ से लटक अपनी जान दे दी है. शुरुआती जांच में पता चला है कि शाजी का एक महीने पहले ही दिल्ली से झारखंड ट्रांसफर कर दिया गया था. उस ट्रांसफर की वजह से ही वे डिप्रेशन में चल रहे थे और अब उन्होंने आत्महत्या कर ली.

Advertisement

CRPF के हेड कांस्टेबल ने सुसाइड किया

शाजी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में परिवार के साथ रहते थे. उनके बेटे ने बताया कि पिता का एक महीने पहले ही ट्रांसफर हुआ था. उस ट्रांसफर की वजह से वे मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे. लेकिन परिवार को ये उम्मीद बिल्कुल नहीं थी शाजी अपनी जान दे देंगे. अभी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच के बाद बताया गया है कि शाजी के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं. वहीं किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा गया है. सिर्फ इतनी जानकारी मिली है कि शाजी ने एक पार्क में जाकर खुदकुशी की है. वहां पर उन्होंने खुद को एक पेड़ से लटका दिया.

गाजियाबाद में किसान की हत्या

गाजियाबाद के थाना भोजपुर इलाके के फरीद नगर में आज एक किसान की हत्या कर दी गई. किसान का शव उसके खेतों में मिला. उसके हाथ पैर बंधे हुए थे और गले पर निशान हैं. पुलिस का मानना है कि उसकी हत्या गला दबाकर की गई है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

Advertisement

गाजियाबाद के थाना भोजपुर इलाके के फरीद नगर का रहने वाला मेहराजुद्दीन का शव आज सुबह उसके खेतों में मिला. मेहराजुद्दीन अपने खेतों में सब्जी का काम किया करता था. सुबह ही शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. मौके पर पुलिस और स्थानीय लोग पहुंचे. मेराजुद्दीन के हाथ-पैर बंधे हुए थे और उसके गले पर निशान थे. पुलिस के मुताबिक मेहराजुद्दीन की हत्या गला दबाकर की गई है. वहीं परिजनों का  रो रो कर बुरा हाल है और  उनका कहना है कि उनकी जमीन हथियाने के लिए मेराजुद्दीन की हत्या की गई है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement