Advertisement

करोड़ों की ड्रग्स जब्त, लाखों का सोना बरामद... दिल्ली से मुंबई तक कस्टम का एक्शन

दिल्ली से लेकर मुंबई तक कस्टम विभाग एक्शन में नजर आया. कस्टम ने 43 लाख रुपये से अधिक की कीमत का सोना बरामद किया तो करोड़ों की ड्रग्स भी जब्त की.

बराम हुआ सोना बराम हुआ सोना
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST
  • दिल्ली एयरपोर्ट पर दो लोगों के पास मिला 43 लाख का सोना
  • मुंबई में जिम्बाब्वे की महिला के पास मिली 60 करोड़ की ड्रग्स

दिल्ली से लेकर मुंबई तक कस्टम विभाग एक्शन में नजर आया. कस्टम ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे से 15 करोड़ की लावारिस कोकीन बरामद की है. दिल्ली एयरपोर्ट पर ही दुबई से आए दो यात्रियों के पास से बड़ी मात्रा में सोना भी बरामद किया जिसकी अनुमानित कीमत 43 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है.

दिल्ली से लेकर मुंबई तक कस्टम विभाग ने 13 फरवरी को जबरदस्त कार्रवाई की. दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन पर एक लावारिस बैग मिला. इसमें 12 पीले रंग के बड़े-बड़े कैप्सूल मिले. जब इन कैप्सूल को खोला गया तो पता चला कि इनमें ड्रग्स थी. इन कैप्सूल्स में कोकीन थी जिसकी अनुमानित कीमत 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है. कस्टम ने मामला दर्ज कर लिया है और एयरपोर्ट के तमाम सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.

Advertisement
कैप्सूल में थी ड्रग्स

आईजीआई एयरपोर्ट पर ही कस्टम ने दो यात्रियों के पास से 43 लाख 63 हजार रुपये का सोना बरामद किया है. ये यात्री दुबई से दिल्ली आए थे. इनके पास से दो नए आईफोन भी बरामद हुए हैं जिनकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये बताई जा रही है. कस्टम की कार्रवाई का सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ. कस्टम ने मुंबई में भी ड्रग्स बरामद किया है.

मुंबई में भी बरामदगी

मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जिम्बाब्वे की एक महिला को गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि ये महिला हरारे से मुंबई आई थी. महिला के पास से 1480 ग्राम वाइट क्रिस्टल ग्रेन्यूल्स यानी हेरोइन और मेथाम्प बरामद हुई है. जिम्बाब्वे की महिला के पास से बरामद ड्रग्स की कीमत करीब 60 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement