Advertisement

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार, 2 करोड़ का गोल्ड बरामद

राजस्थान में सोने की तस्करी के लिए अपराधी नए-नए हथकंडे अपनाते रहते हैं. वहीं, कस्टम विभाग टीम की पैनी नजरें भी तस्करों पर रहती हैं. ऐसे में ही कस्टम टीम ने जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. एक तस्कर से 254 ग्राम गोल्ड और दूसरे तस्कर के कब्जे से 3 हजार 497 ग्राम गोल्ड बरामद किया गया है.

बरामद गोल्ड बरामद गोल्ड
विशाल शर्मा
  • जयपुर,
  • 15 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दो गोल्ड तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह दोनों तस्कर दुबई से जयपुर आए थे. कस्टम विभाग ने तस्करों के पास से करीब दो करोड़ रुपए कीमत का गोल्ड बरामद किया है. फिलहाल, कस्टम विभाग के अधिकारी तस्करों से पूछताछ कर रही है, ताकि पता चल सके कि गोल्ड को कहां पहुंचाया जा रहा था. 

Advertisement

जूते में छिपाया 254 ग्राम गोल्ड

बुधवार को कस्टम विभाग की टीम को दुबई से आए एक यात्री पर शक हुआ. इसके आधार पर यात्री की जांच की गई. मगर, वह पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. इससे अधिकारियों का शक और गहरा हो गया. इसके बाद यात्री की पूरी जांच पड़ताल की गई. 

तलाशी के दौरान उसके जूते में 254 ग्राम गोल्ड मिला. इसकी कीमत करीब 14 लाख रुपए है. अब कस्टम विभाग की टीम ने सीमा शुल्क अधिनियम के तहत सोना जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.  

3 हजार 497 ग्राम गोल्ड स्पीकर से बरामद

वहीं, दूसरी कार्रवाई में कस्टम विभाग की टीम ने गुरुवार की सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर एक अन्य यात्री के कब्जे से 3 हजार 497 ग्राम गोल्ड बरामद किया गया है. इसकी कीमत बाजार में करीब 1.95 करोड़ रुपए आंकी गई है. 

Advertisement

दरअसल, तस्कर गुरुवार सुबह दुबई से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था. संदेह होने पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उसे रोककर पूछताछ की. साथ ही बैग की एक्स-रे मशीन में जांच की गई. उसने पूछताछ में बैग में किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक समान होने की बात से इंकार कर दिया. 

जांच में जुटी कस्टम विभाग की टीम

इसके बाद कस्टम विभाग की टीम ने सामान की सघनता से जांच की, तो उसके पास सबवूफर (डीजे का स्पीकर) में सोना बरामद हुआ. अब कस्टम विभाग के अधिकारी पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि दोनों तस्कर इस सोने को कहां पर पहुंचाने जा रहे थे. साथ ही इसके पीछे कौन से गैंग का हाथ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement