Advertisement

दुबई से चॉकलेट-टॉफी में भरकर करीब 19 लाख रुपये के सोना की हो रही थी तस्करी, मुंबई एयरपोर्ट पर जब्त किया गया

मुंबई एयरपोर्ट पर लगातार दुबई से सोना तस्करी कर भारत लाने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है. सितंबर में अब तक तीन बड़े मामले सामने आ चुके हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर 3 सितंबर, 10 सितंबर और 28 सितंबर को तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. एयरपोर्ट में काफी सतर्कता बरतने के बाद भी दुबई से तस्करी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं.

मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ी गई सोने की तस्करी (फाइल फोटो) मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ी गई सोने की तस्करी (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा
  • मुंबई ,
  • 28 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. विभाग ने चॉकलेट और टॉफी से करीब 19 लाख रुपये का सोना बरामद करने का दावा किया है. जानकारी के मुताबिक दुबई से मुंबई एयरपोर्ट पहुंची फ्लाइट से 24 कैरेट का 369.670 ग्राम सोना बरामद किया गया, जिसकी बाजार में कीमत 18,89,014 रुपये है. 

मीडिया को बताया गया कि सोने को टुकड़ों में काटकर चॉकलेट और टॉफी के 2 लेयर रेपर में लपेटा गया था. बैग में इसे शर्ट के बीच में छिपाया गया था. शक होने पर कस्टम विभाग ने जब बैग की चेकिंग की तो मामले का खुलासा हुआ.

Advertisement

5 करोड़ के सोने के साथ पकड़ा गया तस्कर

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 10 सितंबर को सूडान के छह नागरिकों से 12 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया गया था. बताया गया कि सोने की कीमत करीब 5.4 करोड़ रुपये है. तस्कर दुबई की फ्लाइट से उतरे थे.

आरोपियों ने जांच से बचने के लिए और सोने की तस्करी करने के लिए एक जगह इकट्ठा होकर अधिकारियों का ध्यान भटने के लिए हंगामा करना शुरू कर दिया था.सूडानी यात्रियों में से एक ने सोने को विशेष रूप से डिजाइन की गई बेल्ट में छिपाया हुआ था.

बेल्ट में छुपाकर दुबई से लाया 1.50 करोड़ का सोना

राजस्व खुफिया निदेशालय की मुंबई यूनिट ने 3 सितंबर को 29 साल के शख्स को मुंबई हवाई अड्डे पर करोड़ों रुपये के सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक गिरफ्तार स्मगलर अपनी बेल्ट में 2.5 किलोग्राम का सोना लेकर दुबई से  मुंबई पहुंचा था. बाद में गिरफ्तारी के डर से उसने हवाई अड्डे के एक शौचालय के कूड़ेदान में फेंक दिया था. सोने की कीमत 1.50 करोड़ रुपये आंकी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement