Advertisement

CM नीतीश कुमार के नाम पर प्रोफाइल बनाकर करता था जालसाजी, अरेस्ट

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर लोगों के साथ फर्जीवाड़ा करने वाले साइबर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सीएम के नाम और सरकारी प्रतीक चिह्नों का इस्तेमाल कर लोगों को चूना लगाने वाले शख्स को ढाका से पकड़ा गया है.

सुजीत झा
  • पटना,
  • 25 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और बिहार के कई जिलाधिकारियों का फर्जी व्हाट्सएप एकाउंट बनाकर ठगी को अंजाम देने वाले साइबर अपराधियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी नहीं छोड़ा. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर जालसाजी करने वाले एक आरोपी को आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने गिरफ्तार किया है. बिहार सरकार की ओर से हाल ही में साइबर अपराधियों के कारनामों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. 

Advertisement

ठगों ने बिहार सरकार के आधिकारिक प्रतीक चिह्न और लोगो का गलत प्रयोग करते हुए सोशल मीडिया पर एकाउंट बना लिया था. जिसके खिलाफ ईओयू ने मामला दर्ज किया था. एजेंसी ने आईपीसी की धारा- 170/ 178/ 417/ 419/ 465/ 468/ 471/ 505 और आईटी एक्ट, 2000 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी.

इस मामले को लेकर सरकार गंभीर थी और सरकार ने इसकी जांच साइबर अपराध में विशेषज्ञता हासिल कर चुके डीएसपी सुनील कुमार सिंह को सौंपी थी. उसके बाद से इस मामले में जांच शुरू की गई थी. 

पूरे मामले की जांच के दौरान टीम को ये पता चला कि फर्जी प्रोफाइल बनाने वाले ने बिहार सरकार के लोगो और प्रतीक चिह्नों का प्रयोग किया है. इस आधार पर ईओयू ने 23 अगस्त 2022 को इस मामले में अरमान वशीर नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

Advertisement

आरोपी पूर्वी चंपारण के वार्ड नंबर 12 के ढाका थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसी के द्वारा मुख्यमंत्री सचिवालय और प्रतीक चिह्न के अलावा सीएम के नाम का प्रयोग किया गया था. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है. जांच टीम इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर उसने क्यों मुख्यमंत्री का नाम प्रयोग कर इस तरह की घटना को अंजाम दिया था.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement