Advertisement

झारखंड: युवती से छेड़छाड़ का किया विरोध, दबंगों ने पोल पर फंदे से लटकाकर की दलित की हत्या

झारखंड के हजारीबाग में युवती से छेड़छाड़ का विरोध करना एक दलित युवक को भारी पड़ गया. कथिततौर पर कुछ दबंगों ने दलित युवक की शर्ट से फंदा बनाकर उसे पोल में लटका दिया. युवक की हत्या की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम ने कहा सरकार ऐसे अपराधों पर लगाएगी लगाम.

दलित युवक को पोल से लटकाया, हुई मौत दलित युवक को पोल से लटकाया, हुई मौत
सत्यजीत कुमार
  • हजारीबाग,
  • 11 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST

झारखंड के हजारीबाग जिले में दलित युवक सीटन भुइयां की फंदे से लटकाकर हत्या कर दी गई. घटना केरेडारी थाना क्षेत्र के पचड़ा गांव की है. मृतक के परिजन अनिल कुमार भुइयां ने पचरा गांव के ही कुछ दबंगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

युवती से छेड़छाड़ का किया था विरोध 

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि पांच अक्टूबर को दलित युवती के साथ एक दबंग अश्लील हरकत करते हुए पकड़ा गया था. इसके बाद दलित परिवार ने दबंग आरोपी को उसके परिजनों को सौंप दिया. मगर, इसी दौरान उसके कुछ परिजन उससे मारपीट करने लगे.

Advertisement

इतना ही नहीं, आरोपियों ने पीड़ित दलित परिवार के खिलाफ ही थाने में केस भी दर्ज करा दिया. इसके बाद सीटन भुइयां ने हजारीबाग के एसटीएससी थाने में आरोपियों के खिलाफ आवेदन दे दिया. इसकी भनक दबंगों को लग गई.

इसके बाद कथित तौर पर दबंगों ने सोमवार की रात को पचरा गांव में ही सीटन भुइयां को पोल से लटका दिया. उसकी शर्ट से फंदा बनाकर सीटन को टांग दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई.

मृतक के परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

मृतक के परिजन अनिल कुमार भुइयां ने कहा, "पचरा गांव के कुछ दबंग लोग हरिजनों की बहू-बेटियों के साथ अत्याचार करते हैं. उनका शोषण करते हैं और जब उनके खिलाफ मुकदमें की बात आती है, तो हमें ही फांसी दे दी जाती है." उन्होंने आरोप लगाया कि इस पर जिला प्रशासन भी कोई कार्रवाई नहीं करता है.

Advertisement

मंत्री ने कहा पकड़े जाएंगे आरोपी

घटना के अगले दिन झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम हजारीबाग दौरे पर आए. इस दौरान उसने सवाल किया गया कि राज्य में आदिवासियों और दलितों के साथ लगातार इस तरह की घटनाएं क्यों हो रही हैं? 

इसके जवाब में मंत्री ने कहा, "सरकार इस तरह के अपराधों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है. पुलिस राज्य भर में तुरंत संज्ञान लेकर अपराधियों को पकड़ने का काम कर रही है."


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement