Advertisement

Bihar: गोदाम में घुसे चोरों ने पहले पी शराब, फिर ले गए ढाई करोड़ का 4 ट्रक सामान

बिहार के दरभंगा (Bihar darbhanga) में चोरों ने एक गोदाम में सेंध लगा दी. यहां घुसकर चोरों ने पहले शराब पी. इसके बाद करीब चार ट्रक सामान भर ले गए. सामान की कीमत करीब ढाई करोड़ बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 सेंधमारी कर घुसे चोरों ने पहले पी शराब, फिर ले गए ढाई करोड़ का सामान. (Symbolic image) सेंधमारी कर घुसे चोरों ने पहले पी शराब, फिर ले गए ढाई करोड़ का सामान. (Symbolic image)
प्रह्लाद कुमार
  • दरभंगा,
  • 07 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST
  • CCTV के रिकॉर्डर भी अपने साथ ले गए चोर
  • गोदाम में शराब की खाली बोतल व गिलास मिले

बिहार के दरभंगा में चोरों ने एक गोदाम से दवा, हर्बल कंपनियों का करोड़ों की कीमत का सामान गायब कर दिया. गोदाम में लगे CCTV के रिकॉर्डर भी चोर अपने साथ ले गए. पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत में कहा है कि गोदाम से दो से ढाई करोड़ की चोरी हुई है. पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, बिहार के दरभंगा में लक्ष्मीसागर बालाजी एजेंसी के गोदाम में चोरों ने सेंधमारी कर दो से ढाई करोड़ के सामान पार कर दिए. चोर गोदाम में लगे CCTV के रिकॉर्डर भी साथ ले गए. गोदाम में शराब की खाली दो बोतल के अलावा पांच ग्लास भी पाए गए हैं. यानी चोरों ने चोरी करने से पहले मौके पर जमकर शराब पी. इसके बाद सामान समेटकर ले गए. सुबह जब लोगों ने देखा तो जानकारी गोदाम के मालिक को दी.

Advertisement

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय थाने में की शिकायत

एजेंसी के मालिक नाज कुमार ने मौके पहुंचकर देखा. उन्होंने इसकी लिखित शिकायत ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय थाने को भी दी है. पुलिस फिलहाल सुबह से शाम तक जांच की बात कहती रही. पीड़ित एजेंसी मालिक नाज कुमार ने बताया कि शनिवार को सरस्वती पूजा की छुट्टी थी. ऐसे में चोर उनके गोदाम में सेंधमारी कर करीब दो से ढाई करोड़ रुपये के सामानों की चोरी कर ले गए. चोर सबूत को मिटाने के लिए गोदाम में लगे cctv कैमरे के रिकॉर्डर भी ले गए.

'गोदाम में इतना सामान था कि 4 ट्रक लगे होंगे'

साज कुमार ने बताया कि गोदाम में इतना सामान था कि चोरों को भी तीन से चार ट्रक लगे होंगे. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि एजेंसी का कोई बीमा था या नहीं. उन्होंने किसी पर कोई शंका भी नहीं जाहिर की. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन तफ्तीश में जुट गई है.

Advertisement

नाज कुमार ने बताया कि उनके गोदाम में हर्बल आइटम के अलावा डिटॉल सहित कई प्रकार के उत्पादों का स्टॉक था. चोर सब कुछ ले गए हैं. नाज कुमार के भाई साज कुमार ने बताया कि उन्हें सुबह करीब नौ से दस बजे के बीच लोगों ने चोरी की सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंचकर देखा तो हैरान रह गए. चोरों ने पूरे गोदाम को खाली कर दिया था. गोदाम में लगभग दो से ढाई करोड़ का माल भरा था.

यह भी पढ़ें:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement