दरभंगा ब्लास्ट केस: NIA की दलीलों के बाद पटना कोर्ट ने दी आरोपी की 6 दिन की रिमांड

NIA ने इस मामले में पहले ही दो मुख्य आरोपियों इमरान मलिक और मोहम्मद नासिर को अरेस्ट कर लिया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
रोहित कुमार सिंह
  • पटना ,
  • 03 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST
  • 17 जून, दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हुआ था विस्फोट
  • NIA कर रही है मामले की जांच
  • पाकिस्तान से है आतंकियों का कनेक्शन
  • दो आतंकी पहले ही अरेस्ट हो चुके हैं

दरभंगा ट्रेन ब्लास्ट मामले में शामली से गिरफ्तार कफील को NIA ने पटना कोर्ट में पेश किया. अदालत ने आरोपी की 6 दिन की रिमांड दी है..NIA की तरफ से अदालत को बताया गया कि गिरफ्तार चारों आरोपियों को भारत के बाहर बैठे हैंडलर के बारे में जानकारी है. भारत के बाहर मौजूद हैंडलर के और भी सक्रिय सदस्य हो सकते हैं जो भारत मे छिपे हुए हैं. उनके पास बड़ी संख्या में विस्फोटक है. ऐसे में कोर्ट द्वारा आरोपी की 6 दिन की रिमांड दे दी गई है.

Advertisement

NIA ने इस मामले में पहले ही दो मुख्य आरोपियों इमरान मलिक और मोहम्मद नासिर को अरेस्ट कर लिया है. दोनों आतंकी हैदराबाद में रह रहे थे, इनका प्लान देश के अलग-अलग हिस्सों में बम धमाके करना था. 

दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हुए पार्सल ब्लास्ट का 'पाकिस्तान कनेक्शन', 2 लश्कर आतंकी गिरफ्तार

17 जून को जब पार्सल में विस्फोट हुआ था तब पास ही केमिकल की बोतल भी रखी थी जिससे अनुमान लगाया गया कि जो विस्फोट हुआ है वो केमिकल विस्फोट था. इसके बाद NIA ने इसकी जांच शुरू कर दी, NIA को पता चला कि ये हरकत पाकिस्तान के इशारे पर काम करने वाले आतंकियों की है. जिन दो आरोपियों को इस मामले में अरेस्ट किया गया है वो लश्कर के आतंकी हैं.

चलती ट्रेन में धमाका करने का था इरादा 

Advertisement

NIA की जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद नासिर खान और उसके भाई इमरान मलिक ने ये आईईडी बम बनाया था. फिर इस बम को कपड़े के एक पार्सल में पैक कर दिया था, जिसे सिकंदराबाद से दरभंगा जाने तक लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन में रखा गया था. इसके पीछे इनका मकसद चलती हुई यात्री ट्रेन में विस्फोट करना था.

पाकिस्तान से ली थी ट्रेनिंग 

NIA के अनुसार गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद नासिर खान साल 2012 में पाकिस्तान दौरे पर भी गया था. जहां इसने केमिकल बम बनाना सीखा था. इसी तकनीकी का प्रयोग करके ये भारत में जगह-जगह बम धमाके करने का प्लान बना रहे थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement