Advertisement

दरभंगा: बेचन हत्याकांड का खुलासा, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की थी हत्या

Darbhanga News: दरभंगा में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में पत्नी और भतीजा पुलिस की गिरफ्त में पत्नी और भतीजा
प्रह्लाद कुमार
  • दरभंगा,
  • 07 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST
  • मृतक के भतीजे के साथ था महिला का अवैध संबंध
  • बदनामी के डर से बचने के लिए की कर दी हत्या

बिहार के दरभंगा में पुलिस ने बेचन हत्याकांड का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने पत्नी और मृतक के भतीजे को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि मृतक के भतीजे और महिला (पत्नी) के बीच अवैध संबंध था. मृतक ने पत्नी और भतीजे को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, इसलिए बदनामी के डर से बचने के लिए दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement

यह मामला दरभंगा के अशोक पेपर मिल थाने का है. करीब 10-12 दिन पहले जब बेचन महतो घर में सो रहा था. इसी दौरान पत्नी और भतीजे ने मिलकर गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. हैरानी की बात यह है कि शव के सामने आरोपी महिला ने रो-रोकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. पुलिस ने मामले की जांच के बाद बाद मृतक की पत्नी और उसके भतीजे को घर से गिरफ्तार कर लिया.

इस मामले में दरभंगा के SDPO बिरजू पासवान ने बताया कि मृतक की पत्नी का अवैध संबंध मृतक के भतीजे के साथ था. एक दिन मृतक ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. इसके बाद वह अलर्ट हो गया. इससे दोनों आरोपियों को एक दूसरे से मिलने में परेशानी होने लगी और दोनों को बदनामी का डर सताने लगा. ऐसे में दोनों ने मिलकर बेचन महतो की हत्या की साजिश रची. मौका मिलते ही चाकू से दोनों ने बेचन का गला रेत दिया. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उनके खिलाफ जांच में पर्याप्त सबूत मिले हैं. अब उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement