Advertisement

Bihar News: हैंडपंप से पानी भरने को लेकर हुआ विवाद, बहू ने कर दी ससुर की हत्या

छपरा में बहू ने बुजुर्ग ससुर की पीट-पीटकर हत्या कर दी. दोनों के बीच घर में लगे हैंडपंप से पानी भरने को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक बहू ने घर में हैंडपंप लगवाया था. जिससे वो किसी को भी पानी भरने नहीं देती थी.

बहू ने की बुजुर्ग ससुर की हत्या बहू ने की बुजुर्ग ससुर की हत्या
आलोक कुमार जायसवाल
  • छपरा ,
  • 18 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

बिहार के छपरा में बहू ने घरेलू विवाद में 75 साल के ससुर की पीट- पीटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि बहू और ससुर में हैंडपंप से पानी भरने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद बहू ने अपने बुजुर्ग ससुर को पीट दिया. 

Advertisement

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि यह घटना छपरा के साहेबगंज की है. 75 साल के बुजुर्ग रामनाथ प्रसाद की उनकी बहू हत्या कर दी. घर में लगे हैंडपंप को लेकर विवाद हुआ था. जिसे बहू पिंकी देवी (40) ने लगवाया था. आरोप है पिंकी हैंडपंप से किसी को पानी भरने नहीं देती थी. बहू द्वारा ससुर का हत्या किए जाने पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. बुजुर्ग अपनी बहू और पोता के साथ छपरा में रहते थे और वो भारतीय सेना से रिटायर्ड हुए थे. 

बीमार ससुर ने उस हैंडपंप से पानी भर लिया जो उनकी बहू को अच्छा नहीं लगा और उसने अपने ससुर को पीट दिया. परिजनों ने बताया कि हाल ही में ससुर के हार्ट का ऑपरेशन हुआ था. वहीं, आरोपी महिला के पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी के किसी मुस्लिम युवक के साथ अवैध संबंध है. उसके पिता ने रंगें हाथो उसे पकड़ लिया था. उसके पिता और परिवार के अन्य सदस्यों ने इसका विरोध किया था. जिसके पत्नी ने दारू पीकर उसके पिता की हत्या की.  जिसे लेकर घर में विवाद होता था. 

Advertisement

इस मारपीट में ससुर रामनाथ प्रसाग घायल हो गए और उन्हें तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया. उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई. मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और पुलिस ने आरोपी को बहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस बताया कि पिछले काफी समय से परिवार में विवाद चल रहा था. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement