Advertisement

दौसा ऑनर किलिंगः पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज, 2 को हटाया गया 

राजस्थान के दौसा में पिंकी सैनी ऑनर किलिंग केस मामले में पुलिस अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद लड़की को सुरक्षा न देने के मामले में कोतवाल और महिला थानाध्यक्ष से प्रभार ​छीन लिया गया है. 

दौसा कोतवाल और महिला थाना प्रभारी पर गिरी गाज दौसा कोतवाल और महिला थाना प्रभारी पर गिरी गाज
शरत कुमार
  • दौसा,
  • 06 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST
  • हाई कोर्ट ने पुलिस को दिया था सुरक्षा देने का आदेश
  • दौसा कोतवाल और महिला थाना प्रभारी पर गिरी गाज 
  • पुलिस महानिरीक्षक के आदेश पर हुई दोनों पर कार्रवाई

राजस्थान के दौसा में पिंकी सैनी ऑनर किलिंग केस में अब तक पांच महिलाओं और दो पुरुषों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ चल रही है. वहीं इस मामले में दौसा कोतवाली थाना प्रभारी सुगन सिंह और महिला थाना प्रभारी लोकेन्द्र सिंह को कोतवाली और थाने से हटा दिया गया है. 

बता दें कि पिंकी सैनी और उसके प्रेमी रोशन ने राजस्थान हाईकोर्ट की शरण ली थी. राजस्थान हाई कोर्ट ने पुलिस को दोनों को सुरक्षा देने के निर्देश दिए थे, इसके बावजूद पुलिस की लापरवाही से लड़की के पिता ने अपहरणकर्ताओं के बल पर उसका अपहरण कर लिया और उसकी हत्या कर दी थी. लड़की के अपहरण के दौरान भी दो दिनों तक पुलिस लड़की को बरामद नहीं कर सकी थी और तीसरे दिन खुद उसके पिता ने रात दो बजे थाने में आकर लड़की की हत्या करने की सूचना दी थी. 

Advertisement

जयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर हवा सिंह कुमरिया ने दोनों पुलिसकर्मियों को हटाने के आदेश जारी किए हैं. राज्य सरकार के सख्त निर्देश के बाद इस पूरे मामले में अब तक आठ लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिसमें से पांच महिलाएं हैं और तीन पुरूष हैं. अपहरण में शामिल कुछ और लोगों की तलाश जारी है.

ये है घटना 

प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी पिंकी को घरवालों ने काफी समझाया था. लेकिन पिंकी अपने प्रेमी रोशन का साथ छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी. इसके बाद उसके पिता शंकर सैनी ने ही उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि जब बेटी ने अपने पिता की बात नहीं मानी तो उसके पिता शंकर सैनी ने करीब 1 घंटे तक पिंकी के साथ मारपीट की और गला दबाया ताकि वह मर जाए. इस केस में एक नया तथ्य यह भी सामने आया है कि 1 मार्च को जब पिंकी का प्रेमी रोशन अपने घर से किडनैप हुआ था, तब लड़की का पिता शंकर सैनी किडनैपर्स के साथ शामिल नहीं था. अपहरण के दौरान पिंकी की मां चमेली सहित कुछ और महिलाएं और पुरुष वारदात में शामिल थे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement