Advertisement

यूपी: महोबा में घरेलू विवाद के बाद कमरे में मिला अधेड़ का शव, गुत्थी उलझी

महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला समदनगर के रहने वाले 50 वर्षीय मूलचंद की मौत की गुत्थी अभी उलझी हुई है. मूलचंद के बड़े भाई गजराज ने देर रात उसका शव कमरे में पड़ा देखा. कमरे में खून बिखरा पड़ा था. गजराज की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

पुलिस चचेरे भाई और भतीजों से कर रही पूछताछ. पुलिस चचेरे भाई और भतीजों से कर रही पूछताछ.
नाह‍िद अंसारी
  • महोबा,
  • 17 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST
  • आये दिन परिवार से होता था विवाद
  • पुलिस चचेरे भाई और भतीजों से कर रही पूछताछ

उत्तर प्रदेश के महोबा में एक व्यक्ति की मौत की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस के पसीने छूट हुए हैं. परिवार में विवाद हुआ, जिसके बाद अधेड़ का शव खून से लथपथ कमरे में पड़ा मिला. हत्यारा कौन है, इस बारे में जानकारी नहीं हो पा रही है. मृतक के बड़े भाई ने चचेरे भाई और भतीजों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला समदनगर के रहने वाले 50 वर्षीय मूलचंद की मौत की गुत्थी उलझी हुई है. मूलचंद के बड़े भाई गजराज ने देर रात उसका शव कमरे में पड़ा देखा. कमरे में खून बिखरा पड़ा था. गजराज की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई.

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने इस मामले में परिवार के लोगों से पूछताछ की, लेकिन ये स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि उसकी हत्या किसने की है. इस मामले में मृतक के बड़े भाई गजराज ने चचेरे भाई रामनाथ और भतीजों रामाश्रय और विश्वनाथ पर हत्या का आरोप लगाया है. 

देखें- आजतक LIVE TV

गजराज ने बताया कि मूलचंद शराब पीने का आदी थी. उसकी इस आदत की वजह से आये दिन परिवार में झगड़े होते थे. कई बार चचेरे भाई और उसके बेटे से भी विवाद हो जाया करता था. घटना वाली रात भी चचेरे भाई और भतीजों से उसका विवाद हुआ. उस दौरान मामला शांत करा दिया गया, जिसके बाद मूलचंद अपने कमरे में सोने के लिये चला गया.

Advertisement

देर रात जब वह घर का मुख्य दरवाजा बंद करने आया, तो उसने मूलचंद के शव को कमरे में पड़ा देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी.  

वहीं इस मामले में सीओ सिटी कालू सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. मृतक के चचेरे भाई और भतीजे को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. उन्होंने बताया कि हत्या के पीछे पारवारिक कलह लग रही है, लेकिन जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि हत्या के पीछे का असली कारण क्या है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement