Advertisement

UP: बच्चे की निर्मम हत्या, जंगल में मिली गर्दन कटी लाश, नहीं हो पाई पहचान

मेरठ के सिवाल खास इलाके में जंगल से एक बच्चे की लाश मिली है. बच्चे के गर्दन को काटकर उसकी हत्या की गई है. पुलिस मृतक बच्चे की पहचान की कोशिश में जुटी हुई है लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है.

उस्मान चौधरी
  • मेरठ,
  • 16 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST
  • मेरठ के सिवाल खास इलाके में मिली बच्चे की लाश
  • किसान ने देखी लाश, पहचान में जुटी पुलिस

मेरठ के सिवालखास के पास जंगल से एक बच्चे की सिर कटी लाश मिली है. उसकी उम्र करीब 14-15 साल बताई जा रही है. घटना के सामने आने के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. लाश के बारे में जानकारी तब हुई जब  एक किसान खेत में सिंचाई करने पहुंचा था.. उसी ने सबसे पहले बच्चे के शव देखा. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज शिनाख्त करने में जुटी हुई है.

Advertisement


पुलिस इस मामले में आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. एसपी देहात केशव कुमार ने कहा है कि एक लड़के का शव मिला है जिसकी उम्र 14 -15 साल है. अभी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस पहचान सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रही है उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

दो दिनों पहले हुई थी एक महिला की हत्या

मेरठ में दो दिनों पहले भी एक निर्मम हत्या हुई थी. पति ने हथौड़े से हमला कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया था. शख्स ने पत्नी के सिर पर हथौड़े से वार किया और फिर गर्दन काटकर उसकी जान ले ली थी. हत्या करने के बाद आरोपी खुद ही थाने पहुंचा और अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के शिवलोक पुरी निवासी देवेंद्र सिंह की शादी प्रतिमा से हुई थी. इनका 10 साल का बेटा भी है. प्रतिमा सरधना के नानू गांव में प्राइमरी स्कूल में सरकारी शिक्षिका थी.

अक्सर पति पत्नी में विवाद रहता था. बताया जा रहा है कि पति शराब भी पीता था और अक्सर पति-पत्नी में झगड़ा रहता था, नौबत मारपीट तक पहुंच जाती थी.

चश्मदीद 10 साल के बेटे आशु ने बताया कि वह सुबह मोबाइल में गेम देख रहा था, इस बात को लेकर मम्मी ने उसे डांटा और स्कूल का होमवर्क पूरा ना होने पर पिटाई की. इसी बीच उसके पिता भी वहां पहुंच गए. पिता के सिर में दर्द हो रहा था. बेटे की पिटाई को लेकर पति पत्नी में विवाद बढ़ गया और उन्होंने उसकी हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement