Advertisement

झारखंड: गाय चरा रहे लोगों ने देखा कपल का शव, पास में पड़ी थी जहर की शीशी

झारखंड के देवघर ज‍िले में तब सनसनी फैल गई जब वहां एक युवक और एक महिला का शव बरामद किया गया. पास में एक जहर का शीशी भी बरामद की है.

Representative image Representative image
aajtak.in
  • देवघर ,
  • 16 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST
  • काम की बात कहकर घर से न‍िकला था पत‍ि
  • पत‍ि के शव के पास एक मह‍िला का शव भी म‍िला
  • कपल की बॉडी के पास म‍िली जहर की शीशी

झारखंड से एक चौंकाने वाली खबर आ रही है जहां संद‍ि‍ग्ध हालत में एक कपल का शव म‍िला. देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के गादी जमुआ गांव से थोड़ी दूर पर दो शव बरामद किए गए हैं. इनमें एक युवक और एक महिला का शव है.

शव  के पास से एक खाली जहर की शीशी मिली है. प्रेम-प्रसंग में जहर खाकर आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी हुई है.

Advertisement

मृतक महिला का पहचान नहीं

मृतक युवक पास के ही गांव का रमेश दास है ज‍िसकी पहचान युवक की पत्नी ने की. मृतक महिला का पहचान नहीं हो सकी है. 

मृतक की पत्नी ने बताया कि घर में पत‍ि ने बोला था क‍ि काम करने जा रहे हैं, उसके बाद दूसरे दिन सुबह गाय चरा रहे लोगों ने शव को देखा. उसके बाद इसकी खबर पूरे गांव में फैल गई और फिर पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर देवघर के एसडीपीओ भी पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement