Advertisement

2 साल पहले हुआ एनकाउंटर, अब कब्र से गायब मिली अपराधी की लाश, सच्चाई जान पुलिस भी रह गई हैरान!

Girl Dug Grave: पुलिस को जांच में पता चला कि अपराधी की कब्र खोदने का काम 15 साल की एक लड़की ने किया था. लड़की का कहना है कि उसे सपना आया था कि कब्र के अंदर वो शख्स (अपराधी) जिंदा है और उससे मदद मांग रहा है.

एनकाउंटर में मारे गए क्रिमिनल का शव कब्र से गायब (फोटो- Civil Police) एनकाउंटर में मारे गए क्रिमिनल का शव कब्र से गायब (फोटो- Civil Police)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 29 मई 2023,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

पुलिस एनकाउंटर में मारे गए एक क्रिमिनल की कब्र दो साल बाद खुदी मिली. कब्र से उसकी लाश गायब थी. जब इसकी जांच की गई तो हैरान कर देने वाली सच्चाई सामने आई. पता चला कि कब्र खोदने का काम 15 साल की एक लड़की ने किया था. उसका कहना है कि उसे सपना आया था कि कब्र के अंदर वो शख्स (क्रिमिनल) जिंदा है और उससे मदद मांग रहा है. मामला ब्राजील के गोइआस राज्य (Brazil, Goias) का है.  

Advertisement

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, 27 साल का लाजारो बारबोसा डी सूसा (Lázaro Barbosa de Sousa) शहर का वांटेड क्रिमिनल था. उस पर हत्या, रेप, मारपीट और अपहरण जैसे दर्जनों केस दर्ज थे. 9 जून 2021 को सीलैंडिया में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर वो फरार हो गया था. इस घटना के महीने भर बाद पुलिस ने एक एनकाउंटर में उसे मार गिराया. 

लेकिन मौत के करीब दो साल बाद अब बारबोसा का नाम फिर से चर्चा में है और इसकी वजह है, उसकी कब्र का खोदा जाना. बताया गया कि 15 साल की एक लड़की ने कब्र खोदकर उसके शव को बाहर निकाल लिया. जब लोगों को कब्र से शव के गायब होने की बात पता चली तो हड़कंप मच गया. 

कब्र से शव गायब मिला (सांकेतिक फोटो- गेटी)

अब पुलिस ने जांच कर जो खुलासा किया है वो बेहद चौंकाने वाला है. पुलिस ने बताया कि 15 साल की एक लड़की ने अपने दोस्त के साथ मिलकर कब्र खोदी थी. पूछताछ में लड़की ने बताया कि बारबोसा उसके सपनों में आया था और मदद की भीख मांगी थी. उसने कहा था कि वो जिंदा है और उसे बाहर निकाला जाए. इसी के बाद उसने अपने 21 वर्षीय दोस्त के साथ मिलकर कब्र खोदकर बारबोसा की बॉडी को बाहर निकाल लिया. 

Advertisement

जांच टीम की अगुवाई कर रहे पुलिस अधिकारी राफेल नेरिस ने मीडिया को बताया कि लड़की नाबालिग है. उसके नाम का खुलासा नहीं किया जा रहा है. CCTV में देखे जाने के बाद उसे ट्रैक किया गया था. हाल ही में उसे गिरफ्तार किया गया. उसने सपना देखने के बाद कब्र खोदने की बात कबूल ली है. 

पुलिस ने आगे बताया कि लड़की को उसका 21 वर्षीय दोस्त कब्रिस्तान ले गया था. कब्रिस्तान की मिट्टी दोनों के कपड़ों में लगी थी. फिलहाल, जांच-पड़ताल के बाद शव को फिर से दफना दिया गया है. पुलिस आरोपी लड़की के पैरेंट्स के संपर्क में है. 
 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement