Advertisement

प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंका शव, प्रेमिका के घरवालों पर FIR

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई. युवक एक माह पहले अपने पड़ोस में रहने वाली लड़की को साथ ले गया था, इसके बाद दबाव के चलते वह वापस आ गया था. युवक के परिजन का कहना है कि लड़की के परिजन ने हत्या की धमकी दी थी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

युवक की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंका शव. युवक की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंका शव.
फिरोज़ खान
  • फर्रुखाबाद,
  • 01 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमिका के परिजनों ने युवक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. हत्या की वारदात को एक हादसे का रूप देने की कोशिश की गई. मृतक के परिजन ने प्रेमिका के परिजन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नेकपुर निवासी युवक का प्रेम प्रसंग पड़ोस की ही रहने वाली लड़की से चल रहा था. बीते एक माह पहले युवक लड़की को अपने साथ ले गया था, लेकिन परिजन के दबाव के चलते वह वापस आ गया था. इसके बाद से लड़की के परिजन लगातार युवक और उसके परिजन को धमका रहे थे.

Advertisement

बीते दिन युवक अपने घर से किसी काम से बाहर गया, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा. इसके बाद शुक्रवार की सुबह युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला. सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

युवक के भाई का आरोप- हत्या की दी गई थी धमकी

मृतक के परिजन की तहरीर पर पुलिस ने लड़की के परिजनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.इस मामले में मृतक के भाई ने कहा कि लड़की के परिजन हम लोगों को धमकी देते थे. भाई को मारने की धमकी दी थी. इसी को लेकर उन्होंने भाई की हत्या कर लाश रेलवे ट्रैक पर डाल दी है. 

Advertisement

पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा ने कहा कि युवक के परिवार वालों ने हत्या कर लाश फेंके जाने का आरोप लगाया है. इस मामले में जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement