Advertisement

हिसार: कारोबारी से 11 लाख रुपये लूटे फिर कार समेत जिंदा जला दिया

हिसार से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पर जिले के हांसी शहर में मंगलवार देर रात बदमाशों ने एक व्यापारी से 11 लाख रुपये लूट लिए और उसे जिंदा जलाकर मार भी डाला. पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई और हत्यारों की तलाश की जा रही है.

कारोबारी को कार समेत जिंदा जला दिया (फोटो आजतक) कारोबारी को कार समेत जिंदा जला दिया (फोटो आजतक)
प्रवीण कुमार
  • हिसार ,
  • 07 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST
  • हिसार में लुटेरों की हैवानियत
  • व्यापारी से 11 लाख रुपये लूटे
  • कारोबारी को कार समेत जिंदा जलाया

हरियाणा के हिसार से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां पर बदमाशों ने एक डिस्पोजल व्यापारी से 11 लाख रुपये लूट लिए और उसे गाड़ी समेत जिंदा जाल दिया. यह घटना जिले के हांसी शहर में मंगलवार देर रात की है. बताया जा रहा है कि खतरे का आभास होते ही व्यापारी ने अपने परिजनों को फोन पर बताया कि कार में कुछ लोग उसका पीछे कर रहे हैं. लेकिन इससे पहले कि परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचते कारोबारी कंकाल में तब्दील हो चुका था. 

Advertisement

इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस के मुताबिक दो बदमाश बाइक पर सवार थे और एक बदमाश गाड़ी से पीछा कर रहा था. पुलिस ने शव के अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है और इस मामले की जांच में जुट गई है. घटना से पहले व्यापारी ने अपने भांजे से बात भी की थी और बताया था कि कुछ लोग उसका पीछा कर रहे हैं. मृतक राममेहर की बरवाला में डिस्पोजल ग्लास की फैक्ट्री है वो मंगलवार देर रात अपनी कार से कहीं जा रहे थे और उनके पास 11 लाख कैश भी था.

व्यापारी से 11 लाख लूटे और जिंदा जला दिया 

परिजनों का कहना है कि राममेहर ने दोपहर 12 बजे 9 लाख 90 हजार रुपये एक्सिस बैंक से निकले थे और 1 लाख रुपये उनके पास पहले थे. वो हिसार से गांव डाटा आ रहे थे. महजत के पास दो बाइक सवारों ने कार को घेर लिया और जबरन रोककर पैसे लूटने के बाद कार को आग लगा दी और मौके से फरार हो गए. 

Advertisement

पुलिस इस मामले की जांच में जुटी 

सदर थाना प्रभारी कश्मीरी लाल ने बताया कि पुलिस को रात 12 बजे जानकारी मिली कि बरवाला रोड पर एक व्यक्ति को कार में जिंदा जला दिया गया. मौके पर पहुंचने के बाद उन्होंने बताया कि राममेहर ने मंगलवार को बैंक से 11 लाख रुपए निकलवाए थे. हिसार से जब गांव डाटा आ रहे थे. महजत के पास दो बाइक सवारों ने कार को घेर लिया और जबरन रोककर पैसे लूटने के बाद कार को आग लगा दी.

एसएचओ कश्मीरी लाल ने कहा कि अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी. इस रूट पर सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement