Advertisement

बेतिया: SP बोले- थाने में युवक की मौत के लिए मधुमक्खियां जिम्मेदार

थाने में एक युवक की मौत के बाद बेतिया में जमकर बवाल हुआ था. गुस्साए ग्रामीणों पुलिस की कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था. वहीं एसपी का कहना है कि युवक की मौत मधुमक्खियों के काटने से हुई थी.

बेतिया के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा (फोटो-आजतक) बेतिया के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा (फोटो-आजतक)
aajtak.in
  • बेतिया,
  • 20 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST
  • 'मधुमक्खियों के काटने से हुई थी युवक की मौत'
  • पुलिस हिरासत में युवक की मौत पर मचा था बवाल
  • पुलिसकर्मी राम जतन राय की हुई मौत

बिहार के बेतिया में शनिवार को होली के दिन पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत हो गई थी. जिसे लेकर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि युवक की मौत पुलिस की पिटाई से नहीं बल्कि मधुमक्खियों के काटने से हुई थी.

दरअसल, बेतिया जिले के बलथर थाना क्षेत्र के आर्यनगर गांव में होली के मौके पर तेज अवाज में DJ बजा रहे एक युवक को पुलिस पकड़ कर थाने ले गई थी. पुलिस पर आरोप लगा था कि थाने ले जाकर युवक को बुरी तरह से पीटा गया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. इस बात से नाराज भीड़ ने थाने और पुलिस गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. साथ ही पुलिस स्टेशन पर पत्थरबाजी भी की.

Advertisement

इस पत्थरबाजी में एक पुलिसकर्मी राम जतन राय की मौत हो गई थी. अब मामले पर सफाई देते हुए एसपी ने बताया कि  थाना परिसर में मधुमक्खी का छत्ता लगा हुआ है. मधुमक्खी के काटने से युवक की तबीयत खराब हो गई. पुलिस उसे तुरंत अस्पताल लेकर गई लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई.

उधर, युवक की मौत के बाद गांव में यह अफवाह उड़ी कि पुलिस की पिटाई से उसकी मौत हुई है. इसके बाद गांव के लोग उग्र हो गए और उन्होंने थाने पर धावा बोल दिया. गुस्साए लोगों ने गाड़ियों में आग लगा दी और तोड़फोड़ कर दी.

एसपी ने बताया कि अभी स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस यहां पर कैंप कर रही है. घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है. इस पूरे घटनाक्रम में एक हवलदार शहीद हुए हैं. तीन सरकारी गाड़ियों को जलाया गया है. इसके अलावा एक फायर ब्रिगेड, एक मलखाने और दो प्राइवट गाड़ी जलाई गई हैं. जिसमें एक सर्कल इंस्पेक्टर की भी गाड़ी शामिल है. 

Advertisement

 

(रिपोर्टः रामेन्द्र कुमार गौतम)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement