Advertisement

कर्ज से परेशान किसान ने क‍िया सुसाइड, बैंक से साढ़े तीन लाख जमा करने का म‍िला था नोट‍िस

कर्ज से परेशान और बैंक से वसूली का नोट‍िस म‍िलने पर एक क‍िसान जहरीली दवा की गोली खाकर जान दे दी. यह घटना मध्य प्रदेश के खरगोन ज‍िले की है.

Representative image Representative image
उमेश रेवलिया
  • खरगोन ,
  • 01 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST
  • बैंक से म‍िला कर्ज जमा करने का नोट‍िस
  • खेत में जहरीली दवा की गोलियां खाकर क‍िया सुसाइड

मध्य प्रदेश के खरगोन में कर्ज से परेशान 40 वर्षीय किसान ने जहरीली दवा खाकर जान दे दी. किसान पर साढ़े तीन लाख का बैंक कर्ज था. बैंक ने नोटिस द‍िया था. एसपी ने कर्ज और बैंक से नोटिस की पुष्टि की. इस बात से किसान का परिवार सदमे में है.  

जिला मुख्यालय से 70 किमी दूर सनावद थाना क्षेत्र के मलगांव के किसान 40 वर्षीय अशोक ने खेत में जहरीली दवा की गोलियां खा ली. उसके बाद अपने ममेरे भाई लखनलाल भायडिया को मोबाइल पर बताया कि मैंने खेत में सल्फास खा लिया है.

Advertisement

हॉस्प‍िटल ले जाते समय हुई क‍िसान की मौत 

इसके बाद सभी खेत पर पहुंचे और अशोक को वाहन से लेकर निजी हॉस्पिटल पहुंचे. क‍िसान का प्राथमिक उपचार कर इंदौर रेफर किया. इंदौर ले जाते हुए मोरटक्का में क‍िसान की मौत हो गई. बॉडी का पीएम सिविल अस्पताल सनावद में हुआ.  

मृतक के ममेरे भाई लखन भायडिया ने बताया अशोक की पांच एकड़ जमीन है. परिजन का आरोप है कि बैक आफ इंडिया शाखा बांगरदा का अशोक पर 4.25 लाख का कर्जा था. कुछ लोगों से पांच लाख रुपये उधार भी मांगे मगर वहां भी सकारात्मक जवाब नहीं मिला. मृतक ने सल्फास खा लिया. सनावद पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.

एसपी सिद्धार्थ चौधरी का कहना है क‍ि थाना सनावद के मलगांव की सूचना मिली थी क‍ि किसान ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली है. मृत्यु पूर्व बयान तो नहीं हुए लेकिन बैंक से साढ़े तीन लाख का कर्ज था और बैंक ने नोटिस भी दिया था. इस मामले की जांच की जा रही है. मर्ग कायम कर लिया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement