Advertisement

Deep Sidhu Death: हादसे में दीप सिद्धू की कार की एक साइड पूरी तरह डैमेज, कैसे बची बगल में बैठीं रीना राय की जान?

Deep Sidhu Death: लाल किला हिंसा से चर्चा में आए पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की एक सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसे के दौरान उनके बगल में बैठीं रीना राय को चोटें आईं हैं और दिल्ली में उनका इलाज चल रहा है.

दीप सिद्धू की SUV का राइड साइड पूरा डैमेज हो गया है. दीप सिद्धू की SUV का राइड साइड पूरा डैमेज हो गया है.
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST
  • दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे दीप सिद्धू
  • SUV का दाहिना हिस्सा 100% डैमेज
  • 13 फरवरी को अमेरिका से लौटी थीं रीना

Deep Sidhu Death: पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की मंगलवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई. ये हादसा खरखौदा में कुंडली-मानेसर-पलवाल एक्सप्रेसवे (KMP Expressway) के पास हुआ. दीप सिद्धू दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे. जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त दीप सिद्धू के साथ उनकी गर्लफ्रेंड रीना राय (Reena Rai) भी थीं. हालांकि, हादसे में रीना राय को मामूली चोटें आईं हैं, जिस कारण कई लोग इस हादसे को साजिश भी बता रहे हैं.

Advertisement

दीप सिद्धू लाल किले हिंसा मामले में आरोपी थे और कई राजनीतिक पार्टियों से भी उनकी अनबन की बातें सामने आ रहीं हैं. उनके परिजनों और दोस्तों ने इस हादसे को साजिश करार दिया है. हालांकि, सोनीपत के एसपी राहुल शर्मा ने बताया कि अभी इस मामले की जांच हादसा मानकर ही की जा रही है. 

इस मामले में साजिश होने की बात को अभी इसलिए भी नहीं माना जा रहा है क्योंकि इसमें गाड़ी ने ट्रक को पीछे से टक्कर मारी है. अगर ट्रक पीछे से गाड़ी को टक्कर मारता तो इसे साजिश माना जा सकता था. एक्सीडेंट कैसे हुआ, इसका पता लगाने के लिए फोरेंसिक टीम ने यहां के नमूने इकट्ठे कर लिए हैं.

राइट साइड से पूरी डैमेज हो गई सिद्धू की गाड़ी.

100-120 kmph रही होगी कार की स्पीड

Advertisement

दीप सिद्धू सफेद कलर की स्कॉर्पियो में सवार थे. अभी ऐसा माना जा रहा है कि उनकी SUV की स्पीड 100 से 120 किमी प्रति घंटा रही होगी. क्योंकि इस टक्कर में ट्रक का चैसिस पूरी तरह डैमेज हो गया है और उसके टायर फट गए हैं.

वहीं, ट्रक धीमी रफ्तार से चल रहा था. दरअसल, ट्रक कोयले से लदा हुआ था और टोल के पास थोड़ी चढ़ाई है, जिस कारण माना जा रहा है कि ट्रक की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटा रही होगी. 

पहली नजर में ऐसा समझा जा रहा है कि दीप सिद्धू ने ट्रक के बाईं ओर से ओवरटेक करने की कोशिश की और इस चक्कर में टक्कर हो गई. इस टक्कर में सिद्धू की SUV दाहिने साइड से पूरी डैमेज हो गई, जबकि बाएं हिस्से को मामूली नुकसान हुआ है. दाहिने साइड ही ड्राइवर की सीट होती है.

ये भी पढ़ें-- Deep Sidhu: तस्वीरों में देखें कैसे हुआ दीप सिद्धू का एक्सीडेंट, ट्रक से टक्कर के बाद पिचक गई थी SUV

टक्कर इतनी जोरदार कि SUV का दायां हिस्सा पूरा डैमेज

ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि SUV का दायां हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया. स्टेयरिंग से सीट तक और छत से लेकर टायर तक का हिस्सा अंदर जा धंसा. 

Advertisement

समझा जा रहा है कि छत के हिस्से से सिद्धू के सिर और सीने में चोटें आईं. स्टेयरिंग से उनके पेट और पैर के हिस्सों में चोटें आईं. सिर पर चोट ही जानलेवा साबित हुई. स्कॉर्पियो की छत उनके सिर से चिपक गई थी.

फिर कैसे बच गई रीना राय की जान?

हादसे में एक शख्स की मौत हो गई और दूसरे को मामूली खरोचें आईं, जिस कारण सवाल भी उठ रहे हैं. सवाल उठ रहा है कि इतने जोरदार एक्सीडेंट में रीना राय की जान कैसे बच गई? उन्हें कोई गंभीर चोट क्यों नहीं आई?

पहली वजह तो ये कि रीना बाईं ओर बैठी थीं और SUV का बायां हिस्सा बहुत कम डैमेज हुआ है. अगर तुलना करें तो दाहिना हिस्सा जहां 100% डैमेज हुआ है, वहीं बायां हिस्सा 5% डैमेज हुआ. दूसरी वजह ये कि रीना ने सीट बेल्ट भी लगा रखा था.

तीसरी वजह ये कि दीप सिद्धू जहां बैठे थे, उधर का एयरबैग खुलने के बाद फट चुका था. आमतौर पर ऐसा कम देखा जाता है. जबकि, रीना राय की साइड का एयरबैग खुलने के बाद फटा नहीं, क्योंकि उस तरफ टक्कर इतनी जोरदार नहीं थी. इससे रीना का सिर और सीने का हिस्सा शीशे से टकराने से बच गया. 

Advertisement

रीना का कहना है कि हादसे के वक्त वो सो रही थीं और जब टक्कर हुई तो जोर का धमाका हुआ. उन्होंने जब उठकर देखा तो दीप सिद्धू लहूलुहान हालत में बेसुध पड़े हुए थे.

गाड़ी का लेफ्ट साइड ज्यादा डैमेज नहीं हुआ है.

पुलिस का क्या है कहना?

ये हादसा जिस जगह हुआ वो हरियाणा के सोनीपत में पड़ता है. सोनीपत के एसपी राहुल शर्मा ने बताया कि दीप सिद्धू को पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि ट्रक के मालिक और अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

एसपी राहुल शर्मा ने बताया की रीना से पूछताछ की गई है, जिसमें उन्होंने इसे हादसा बताया है. रीना 13 फरवरी को ही अमेरिका से लौटी थीं. उनके पास अमेरिका का पासपोर्ट है. फिलहाल रीना का दिल्ली में इलाज चल रहा है.

उन्होंने बताया कि गाड़ी से एक शराब की बोतल भी मिली है. बोतल में शराब भी कम थी. हालांकि, अभी ड्रिंक एंड ड्राइव की पुष्टि नहीं हुई है, क्योंकि फोरेंसिक की रिपोर्ट आनी बाकी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement