Advertisement

दिल्ली: 2 राहगीरों की गोली लगने से मौत के मामले में मास्टरमाइंड समेत 5 अरेस्ट, पैरोल पर छूटे शूटर ने की थी फायरिंग

दिल्ली पुलिस को जांच में पता चला है कि ये मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा हुआ है. इनका निशाना राहगीर नहीं थे बल्कि ये लोग मोहम्मद नईम नाम के एक शख्स को धमकाने के लिए गए थे, लेकिन वहां ऐसी परिस्थितियां आ बनीं कि धमकाने गए गुट ने फायरिंग कर दीं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
तनसीम हैदर/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली ,
  • 11 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:26 PM IST
  • संपत्ति मामले में एक युवक को धमकाने गए थे बदमाश
  • मामला बढ़ने पर की थी फायरिंग
  • दो राहगीरों की गोली लगने से हो गई थी मौत
  • पुलिस ने 5 बदमाशों को किया अरेस्ट

बाड़ा हिंदूराव के फायरिंग केस में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मास्टमाइंड दानिश को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी दानिश ने ही डराने के मकसद से बिल्डर नईम पर गोलियां चलवाईं थीं. आरोपी दानिश पुरानी दिल्ली इलाके में बिल्डर का काम करता है. दानिश और नईम के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था. दानिश ने फिरोज नाम के एक बदमाश को हायर किया था. 

फिरोज ने अपने बदमाशों को बुलाकर नईम पर डराने के लिए गोलियां चलवा दी थीं, जिनमें दो मासूम राहगीरों की मौत हो गई थी. इस सिलसिले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हाल ही में दिल्ली के बाड़ा हिंदूराव में बदमाशों की फायरिंग से 2 राहगीरों की मौत हो गई थी, जिसकी दिल्ली पुलिस जांच कर रही थी.

दिल्ली पुलिस ने अब इस मामले में 5 बदमाशों को अरेस्ट कर लिया है. इनमें से एक तो तिहाड़ जेल से पैरोल पर हाल ही में छूटकर आया है. पुलिस का मानना है कि इस घटना को कुल पांच बदमाशों ने अंजाम दिया था. तीन लोगों को पहले गिरफ्तार किया गया था, अब दो अन्य बदमाशों की भी गिरफ्तारी हो गई है.

Advertisement

निशाने पर नहीं थे राहगीर

दरअसल ये मामला एक जमीन के केस से जुड़ा हुआ है. बीते गुरुवार की रात को हुई फायरिंग में बदमाशों का निशाना राहगीर नहीं थे बल्कि ये लोग मोहम्मद नईम नाम के एक शख्स को धमकाने के लिए गए थे, लेकिन वहां ऐसी परिस्थितियां आ बनीं कि धमकाने गए गुट ने फायरिंग कर दीं.

दिल्ली में सुबह-सुबह एनकाउंटर, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, उत्तम नगर लूट के दो आरोपी दबोचे

ये फायरिंग मोहम्मद नईम को न लगकर दो राहगीरों को जा लगीं. ये फायरिंग तिहाड़ से पैरोल पर छूटे शूटर ने की थी. दोनों राहगीरों की मौके पर ही मौत हो गई थी,

दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है कि इस पूरी साजिश को मोहम्मद नईम के एक रिश्तेदार दानिश ने रचा था. दानिश के साथ ही मोहम्मद नईम का एक संपत्ति को लेकर झगड़ा चल रहा है. दानिश का साथ गैंगस्टर रवि शर्मा और उसके भाई छोटू ने दिया था जो हाल ही में तिहाड़ से पेरोल पर बाहर आया है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों राहुल, हिमांशु और मेहताब को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement