Advertisement

DELHI: सगे भाई की हत्या कर फ्रिज में छिपा दी लाश, लूट लिया घर में रखा कैश और जेवरात

देश की राजधानी दिल्ली में कैश और जेवरात लूटने के लिए सगे भाई की हत्या कर दी. मृतक अपनी पत्नी और बच्चों से अलग रहता था. यह घटना दिल्ली के सीलमपुर इलाके की है. पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

भाई का कत्ल कर लूट लिया कैश. (Representational image) भाई का कत्ल कर लूट लिया कैश. (Representational image)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST
  • दिल्ली के सीलमपुर इलाके की घटना
  • पुलिस ने दो आरोपियों को किया अरेस्ट

Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां लूट के इरादे से 50 साल के सगे भाई की हत्या कर लाश को घर में रखे फ्रिज में छिपा दिया था. घटना की जानकारी जब पुलिस को लगी तो पुलिस ने छानबीन शुरू की. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट किया है. इनमें एक आरोपी मृतक का सगा भाई है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, 22 जुलाई को दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 50 साल के जाकिर की लाश घर में रखे फ्रिज से बरामद हुई थी. इस मामले में पुलिस ने जांच करते हुए मृतक जाकिर के भाई 55 वर्षीय आबिद हुसैन और 25 साल के जाहिद को गिरफ्तार किया है,

पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया है कि जाकिर घर में अकेले रहते थे और दोनों को जानकारी मिली थी कि जाकिर के घर में काफी ज्यादा कैश रखा है. कैश लूटने के इरादे से दोनों ने मिलकर जाकिर के घर जाकर लोहे के हैमर से जाकिर के सिर में वार कर हत्या कर दी थी. उसके बाद घर में रखे कैश और गहने लूट लिए थे. इसके बाद लाश को फ्रिज में रखकर फरार हो गए थे.

पुलिस ने लूट के 4 लाख रुपए, गहने और हत्या में इस्तेमाल हैमर बरामद कर लिया है. मृतक जाकिर घर में अकेले रहते थे, जबकि जाकिर की पत्नी और बच्चे उनसे काफी पहले से अलग हो चुके थे. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement