Advertisement

दिल्ली: मामूली बात पर दो पक्षों में हुआ झगड़ा, 28 साल के युवक की हत्या

झगड़े के दौरान भागते वक़्त अमनदीप रास्ते में गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. इस पूरे झगड़े में विनय, विमल, जगजीत और सुरजीत को भी चोट लगी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद उन्होंने कत्ल का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मामूली झगड़े में शख्स की गई जान (फोटो- आजतक) मामूली झगड़े में शख्स की गई जान (फोटो- आजतक)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST
  • मामूली बात पर हुए झगड़े में गई युवक की जान
  • पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर शुरू की जांच
  • डॉक्टर बोले, नुकीली चीज से की गई हत्या

दिल्ली की अमर कॉलोनी इलाके में शुक्रवार रात को मामूली सी बात पर हुइ झगड़े के बाद 28 साल के एक युवक की हत्या कर दी गई. शुक्रवार रात करीब 12 बजे अमर कॉलोनी इलाके से पुलिस को फ़ोन कर किसी ने झगड़े की जानकारी दी. पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो उन्हें बताया गया कि अमनदीप नाम का एक शख्स लड़ाई के दौरान भागने की कोशिश कर रहा था, अचानक वह जमीन पर गिरा और बेहोश हो गया. इस वजह से दोस्त उसे तुरंत हॉस्पिटल लेकर गए हैं. 

Advertisement

इसके बाद पुलिस की एक टीम हॉस्पिटल पहुंची. उन्हें पता लगा कि अमनदीप की मौत हो चुकी है. डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि अमनदीप की किसी नुकीली चीज से हत्या की गई है. जिसके बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.  

पुलिस के मुताबिक झगड़ा, सी ब्लॉक बाजार में शुरू हुआ था. जगजीत नाम का एक शख्स सी ब्लॉक से गुजर रहा था. उसने वहीं पर एक दुकान के बाहर युरिनेट कर दिया. दुकान के बाहर मालिक विनय और विमल बैठे थे, इनसे जगजीत का झगड़ा हो गया. पुलिस के मुताबिक जगजीत मौके से लौटने के बाद अपने 7 दोस्तों जिनमे अमनदीप भी था उनको लेकर वापस सी ब्लॉक बाजार आया. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

वहां पर इन लोगों का विमल और विनय से झगड़ा शुरू हो गया. थोड़ी देर में मौके पर मारपीट होने लगी, शोरगुल सुन कर बाजार के लोग भी जुटने लगे. तभी विमल और विनय ने जगजीत को पकड़ लिया, इसके बाद उसके साथी मौके से भागने लगे. 

भागते वक़्त अमनदीप रास्ते में गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. इस पूरे झगड़े में विनय, विमल, जगजीत और सुरजीत को भी चोट लगी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद उन्होंने कत्ल का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने यह केस जगजीत की शिकायत पर किया है. केस दर्ज करने के बाद दो आरोपियों विनय और विमल को गिरफ्तार किया गया है. उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.

इधर अमनदीप की मौत के बाद से उसके माता-पिता सदमे में हैं. उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि अमनदीप उन्हें छोड़ गया है. अमनदीप लॉकडाउन से पहले ट्रेवल एजेंसी में काम करता था, लेकिन उसके बाद उसकी नौकरी चली गई थी, पिता अभी आईसीयू से निकल कर वापस आए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement