Advertisement

Delhi: कोरोना टेस्ट कराने के लिए कहा तो युवक ने चाकू से कर दिया हमला, FIR दर्ज

साउथ ईस्ट दिल्ली में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दिल्ली सरकार के सिविल डिफेंस के एक वॉलेंटियर ने एक शख्स से कोरोना टेस्ट करवाने के लिए कहा तो उस पर चाकू से हमला कर दिया गया. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

symbolic image symbolic image
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST
  • सिविल डिफेंस वॉलेंटियर ने कोरोना टेस्ट कराने के लिए कहा था
  • साउथ ईस्ट दिल्ली की घटना, हर कोई हैरान

साउथ ईस्ट दिल्ली में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दिल्ली सरकार के सिविल डिफेंस के एक वॉलेंटियर ने एक शख्स से कोरोना टेस्ट करवाने के लिए कहा तो उस पर चाकू से हमला कर दिया गया. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 25 दिसंबर की सुबह 10 बजे गोविंदपुरी थाने की पुलिस को जानकारी मिली कि एक पब्लिक पर्सनल और एक सिविल डिफेंस स्टाफ के बीच झगड़ा हो गया है. इसमें सिविल डिफेंस स्टाफ घायल है. इसके बाद पुलिस तुगलकाबाद के डिस्पेंसरी में पहुंची, जहां वारदात हुई थी. डिस्पेंसरी में सिविल डिफेंस वॉलेंटियर 26 साल का विपिन शर्मा घायल था. विपिन को दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया.

Advertisement

पुलिस ने मौके से 21 साल के ओसामा राजा को पकड़ लिया. ओसामा ने विपिन को चाकू मारा था. वह वहां से फरार होने की कोशिश कर रहा था. ओसामा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. खून से सना चाकू भी बरामद कर लिया है.

सब्जी काटने वाले चाकू से किया था हमला

पुलिस ने विपिन के बयान के बाद आईपीसी की धारा 186, 353, 332, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जांच में पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी ओसामा राजा तुगलकाबाद के जगदम्बा डिस्पेंसरी में गया था, जहां पीड़ित सिविल डिफेंस स्टाफ विपिन ने उससे कोरोना टेस्ट करवाने के लिए कहा था. इसी बात से आगबबूला होकर ओसामा सब्जी काटने वाला चाकू लेकर आया और पीड़ित पर हमला कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement