Advertisement

डॉली मर्डर केस में CCTV फुटेज आया, चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, दो राखी भाई गिरफ्तार

दिल्ली के बिंदापुर में एक आशिक ने युवती पर जानलेवा हमला कर दिया. हमला देर रात किया गया जब युवती अपने घर की ओर लौट रही थी. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक युवक लगातार लड़की पर चाकू से वार कर रहा है.

डॉली मर्डर केस: वारदात का CCTV फुटेज आया सामने डॉली मर्डर केस: वारदात का CCTV फुटेज आया सामने
अरविंद ओझा/श्रेया चटर्जी
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST
  • वारदात का CCTV फुटेज आया सामने
  • तीन आरोपी गिरफ्तार, मां का खुलासा

दिल्ली के बिंदापुर इलाके में एक लड़की की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है और आरोपी भी चाकू से लड़की को मारते हुए दिखाई दे रहा है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बिंदापुर में एक पागल आशिक ने युवती पर जानलेवा हमला कर दिया. हमला देर रात किया गया जब युवती अपने घर की ओर लौट रही थी. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक युवक लगातार लड़की पर चाकू से वार कर रहा है. वहीं दो लोग उस आरोपी को रोकने का प्रयास कर रहे हैं.

Advertisement

फुटेज में एक चौथा शख्स भी है जो सिर्फ मूकदर्शक बन सबकुछ देख रहा है. बाद में घायल लड़की भी उसी शख्स के पास जाकर खड़ी हो जाती है. उस शख्स की पहचान अभी नहीं हो पाई है.

कौन है ये आरोपी, मृतका से क्या कनेक्शन?

आरोपियों की बात करें तो अंकित गाबा, मृतका से प्यार करता था लेकिन लड़की ने उस रिश्ते को ही सिरे से खारिज कर दिया. उस रिजेक्शन ने ही अंकित को अपराधी बना दिया और उसने मंगलवार को ये जानलेवा हमला किया. वहीं फुटेज में जो दो और शख्स दिख रहे हैं उनका नाम हिमांशु और मनीष है. परिवार के मुताबिक ये दोनों पीड़िता के राखी वाले भाई थे. पुलिस ने अभी के लिए इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़िता की मां ने कहा है कि मेरी बेटी मनीष और हिमांशु को राखी बांधती थी. मुझे समझ नहीं आ रहा वो दोनों उसके साथ ऐसा क्यों करेंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि अंकित ने कुछ गुंडों से मदद ली होगी. अब हमें न्याय कैसे मिलेगा. इस घटना के बारे में पुलिस ने भी विस्तार से बताया है.

Advertisement

जानकारी दी गई है कि मंगलवार देर रात डॉली ( पीड़िता) अपने किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी में गई थी. फिर रात के 2 बजे परिवार को बताया गया कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है. डॉली का शव घर से आधा किलोमीटर आगे ही सड़क पर पड़ा हुआ था.

इस समय परिवार में मातम पसरा हुआ है. पिता एक ऑटो ड्राइवर चालक हैं और घर का सारा खर्चा उनकी बेटी डॉली देखा करती थी. लेकिन अब उसके जाने के बाद परिवार के सामने कई चुनौतियां खड़ी हो गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement