Advertisement

दिल्ली: बीजेपी नेता जुल्फिकार की गोली मारकर हत्या, बेटे पर भी चाकू से हमला

दिल्ली के नंद नगरी इलाके के सुन्दर नगरी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता व आरटीआई कार्यकर्ता जुल्फिकार कुरैशी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

बीजेपी नेता जुल्फिकार कुरैशी की हत्या बीजेपी नेता जुल्फिकार कुरैशी की हत्या
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST
  • नंद नगरी थानाक्षेत्र के सुंदर नगरी की घटना
  • नमाज पढ़ने जा रहे थे जुल्फिकार कुरैशी
  • जुल्फिकार को गोली मारकर फरार हुए बदमाश

दिल्ली के नंद नगरी इलाके के सुन्दर नगरी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता व आरटीआई कार्यकर्ता जुल्फिकार कुरैशी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जुल्फिकार को सुबह नमाज पढ़ने के लिए जा रहे थे. तब बदमाशों ने मस्जिद के बाहर जुल्फिकार को गोली मारी. इसके साथ ही बदमाशों ने जुल्फिकार कुरैशी के बेटे के उपर चाकू से हमला किया.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने बीजेपी नेता जुल्फिकार कुरैशी के बेटे को स्वामी दयानंद अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. इसके साथ ही मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है. लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है. अभी तक पुलिस की ओर से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement