Advertisement

पंजाब के कांग्रेस सांसद के खिलाफ दिल्ली में शिकायत, किसानों को भड़काने का आरोप

दिल्ली बीजेपी के नेता नवीन कुमार ने नई दिल्ली के डीसीपी को शिकायत देकर पंजाब के लुधियाना से कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं किसान (फाइल फोटोः पीटीआई) कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं किसान (फाइल फोटोः पीटीआई)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:47 AM IST
  • बीजेपी नेता ने सांसद रवनीत सिंह के खिलाफ दी शिकायत
  • सांसद पर किसानों को भड़काने की कोशिश का लगाया आरोप
  • साक्ष्य के तौर पर डीसीपी को सौंपी रवनीत के संबोधन की सीडी

केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए तीन कृषि कानून निरस्त करने की मांग को लेकर अन्नदाता सड़कों पर आंदोलन कर रहा है, वहीं सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और विपक्षी कांग्रेस के बीच भी इस मुद्दे को लेकर तलवारें खिंचती दिख रही हैं. विपक्षी दलों पर किसान आंदोलन को गुमराह करने और हाईजैक करने के आरोप लगाती रही बीजेपी के एक नेता ने अब कांग्रेस सांसद के खिलाफ शिकायत देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

Advertisement

दिल्ली बीजेपी के नेता नवीन कुमार ने नई दिल्ली के डिप्टी पुलिस कमिश्नर (डीसीपी) को शिकायत देकर पंजाब के लुधियाना से कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. डीसीपी को दी गई शिकायत में नवीन ने रवनीत सिंह के एक बयान का जिक्र किया है जिसमें उन्होंने कथित रूप से किसानों को संबोधित करते हुए यह कहा था कि अब ये सोच रहे हैं कि यहां बैठे-बैठे हम थक जाएंगे.

देखें: आजतक LIVE TV

नवीन कुमार की ओर से दी गई शिकायत के मुताबिक रवनीत ने आगे कहा था कि नहीं हम लाशों के भी ढ़ेर लगाएंगे, अपना खून भी. इसके लिए कहीं भी किसी हद तक भी जा सकते हैं. एक तारीख के बाद हम नई प्लानिंग के साथ आएंगे. नवीन कुमार ने साक्ष्य के तौर पर नई दिल्ली के डीसीपी को लुधियाना के कांग्रेस सांसद के बयान की सीडी भी दी है.

Advertisement

दिल्ली बीजेपी के नेता ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के लोकसभा सांसद अपने इस बयान से किसान आंदोलन को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने डीसीपी से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए, 503, 505 और 511 के तहत एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है. दिल्ली पुलिस ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए कहा है कि फिलहाल रवनीत के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement