Advertisement

दिल्ली-नोएडा में बड़े स्तर पर ऑक्सीजन-रेमडेसिविर की कालाबाजारी, 4 गिरफ्तार

ताजा मामला दिल्ली का है जहां पर बड़े स्तर पर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की जा रही थी. एक इंजेक्शन को 40 हजार रुपये में बेचा जा रहा था. पुलिस को जब मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने एक्शन लेते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST
  • ऑक्सीजन सिलेंडर- रेमडेसिविर की कालाबाजारी
  • दो मामलों में हुई कुल चार गिरफ्तारी
  • अपराधियों के मन में कानून का खौफ नहीं

कोरोना संकट में जब सभी को ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत पड़ रही है, तब कुछ लोग दूसरों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए बड़े स्तर पर कालाबाजारी को अंजाम दे रहे हैं. पूरे देश से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं जहां बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी की जा रही है, रेडमेसिविर इंजेक्शन को बड़े दामों में बेचा जा रहा है. दिल्ली-नोएडा में भी ऐसी कई घटनाओं में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है.

Advertisement

नहीं थम रही ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी

ताजा मामला दिल्ली का है जहां पर बड़े स्तर पर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की जा रही थी. एक इंजेक्शन को 40 हजार रुपये में बेचा जा रहा था. पुलिस को जब मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने एक्शन लेते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया. उनके पास से एक लाख 20 हजार रुपये और तीन इंजेक्शन बरामद हुए हैं. वहीं उनकी गाड़ी में 100 ऑक्सीमीटर और 48 छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर मिले हैं. शिकायत दर्ज हो चुकी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मोटी कमाई की कोशिश में कालाबाजारी

वहीं ऐसा ही एक मामला नोएडा से भी सामने आया है जहां पर एक युवक अपने मालिक के कहने पर मंहगे दाम में ऑक्सीजन बेच रहा था. पुलिस ने आरोपी को तो गिरफ्तार कर ही लिया है, इसके साथ-साथ दो ऑक्सीजन सिलेंडर भी बरामद हुए हैं. राज्य अलग हो सकते हैं, तरीका भी कोई दूसरा हो सकता है, लेकिन मुश्किल समय में कई लोग इस कालाबाजारी के जरिए मोटी कमाई करने की कोशिश कर रहे हैं. पूरी बेशर्मी के साथ लोगों की मजबूरी का फायदा उठाया जा रहा है और मरीज दर-दर भटकने को मजबूर हैं. पुलिस द्वारा इन लोगों को गिरफ्तार तो किया जा रहा है, लेकिन अभी के लिए इन अपराधियों के मन में ना कानून का खौफ है और ना ही उन्हें अपने किए पर किसी तरह का पछतावा है.

Advertisement

दिल्ली में फिर लॉकडाउन

दिल्ली की कोरोना स्थिति की बात करें तो हर बीतते दिन के साथ हालात बदतर होते जा रहे हैं. मामले तो 24 हजार से ज्यादा आ ही रहे हैं, मौत के आंकड़े भी डराने लगे हैं. पिछले कुछ दिनों से राजधानी में 300 से ज्यादा मौतें हो रही हैं, वहीं कई अस्पतालों से ऑक्सीजन किल्लत की खबरें भी आ रही हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल की तरफ से दिल्ली में फिर लॉकडाउन लगा दिया गया है. तीन मई तक राजधानी में सख्त पाबंदियां लगा दी गई हैं जिसके जरिए कोरोना की इस चेन को तोड़ने की कोशिश रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement