Advertisement

दिल्ली: फेसबुक पर हुई दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में एक सनकी आशिक ने अपनी प्रेमिका को बेरहमी से पीटा और नंगा करके उसका वीडियो बनाया. लड़की का कसूर सिर्फ इतना था कि वो उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी. लड़की ने आरोप लगाया है कि शादी का झांसा देकर वो उसके साथ कई बार रेप कर चुका है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • दिल्ली ,
  • 29 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST
  • शादी का झांसा देकर करता रहा रेप
  • प्रेमिका को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाया
  • पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां पर एक लड़की को उसके सनकी प्रेमी ने मार-मार कर अधमरा कर दिया. यह मामला अंबेडकर नगर इलाके का है. बताया जा रहा है कि तीन साल पहले लड़की की दोस्ती फेसबुक पर सुमित मिश्रा नाम के लड़के से हुई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गई और यह दोस्ती प्यार में बदल गई. फिर शादी का झांसा देकर लड़का उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा. 

Advertisement

कुछ समय बाद पीड़िता को यह पता चला कि सुमित के संबंध किसी दूसरी लड़की के साथ भी हैं. फिर पीड़ित उस पर शादी का दबाव बनाने लगी. बस यही बात लड़के को पसंद नहीं आई और वो आशिक से दरिंदा बन गया. जब-जब लड़की शादी की चर्चा करती वो उसे जमकर पीटता. लेकिन 21 सितंबर को उसने सारी हदें ही पार कर दी.

पीड़िता के शरीर के सारे कपड़े उतार कर उसे लात घुसा और बेल्ट से पीटा और मार-मार के उसे अधमरा कर दिया. उसका शरीर जख्मों से भर गया. तब भी आरोपी का दिल नहीं पसीजा और वह लगातार मारता रहा. आरोपी ने लड़की को नग्न करके वीडियो बनाया. फिर उस पर चाकू से हमला करने लगा. किसी तरह से लड़की ने चाकू उसके हाथ छीन लिया और अपनी जान बचाई.  

Advertisement

प्रेमी को पीटा और वीडियो बनाया 

पीड़िता के वकील रणधीर कुमार लाल का कहना है कि उसने एक एनजीओ की मदद से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. आरोपी सुमित मिश्रा बिहार के मुंगेर का रहने वाला है और वह अपने परिवार के साथ दिल्ली में रह रहा है और पढ़ाई करता है.  

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

अंबेडकर नगर थाने में पीड़िता के द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376/323/506 के तहत FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement