Advertisement

दिल्ली के पालम में युवक ने मां-पिता, बहन और दादी की हत्या की, नशे का था आदी

दिल्ली के पालम इलाके से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक युवक ने धारदार हथियार से अपने माता, पिता, दादी और एक बहन की हत्या कर दी. लड़का नशे का आदी बताया जा रहा है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

दिल्ली के पालम इलाके में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि आरोपी मृतक का ही बेटा है. उसने अपनी बहन, माता-पिता और दादी को मौत के घाट उतार दिया. 

पुलिस के मुताबिक, आरोपी केशव नशे का आदी है. उसकी उम्र 25 साल है. उसने ही घर के चारों सदस्यों की हत्या की. युवक ने चाकू से हमलाकर चारों की हत्या की. हालांकि, उसने इस हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज गिए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आरोपी युवक से भी पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

घटनास्थल से कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. इनमें देखा जा सकता है कि युवक ने एक बहन की कमरे में हत्या की, उसका शव कमरे में पड़ा नजर आ रहा है. जबकि दादी बेड पर मृत पड़ी नजर आ रही हैं. वहीं, एक बहन और पिता का शव बाथरूम में दिख रहा है. मृतकों के नाम दिनेश कुमार, मां दर्शन सैनी, बहन उर्वशी सैनी और दादी दिवानो देवी हैं. 

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सोमवार को रात 10:30 बजे पालम से फोन पर सूचना मिली थी कि ऊपर वाले फ्लोर से चिल्लाने की आवाजें आ रही हैं. जब पुलिस वहां पहुंची तो घर में चार सदस्य मृत अवस्था में पाए गए. जबकि हत्या के बाद आरोपी भागने की फिराक में था. लेकिन उसे नीचे वाले फ्लोर से फोन करने वाले शख्स और उसके रिश्तेदारों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी के पास जॉब नहीं थी. इसी को लेकर परिवार में झगड़ा हुआ था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement