Advertisement

दिल्लीः छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों की भिड़ंत में एक की मौत, FIR में सुशील कुमार का भी जिक्र

मामला दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके का है. जहां छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो गुट आमने-सामने आ गए और उनके बीचकर जमकर मारपीट हुई. इस भिड़ंत में 5 पहलवान गम्भीर रूप से घायल हो गए.

घटना में घायल हुए एक पहलवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया घटना में घायल हुए एक पहलवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST
  • छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों की खूनी जंग
  • अस्पताल में एक पहलवान ने तोड़ा दम
  • प्रख्यात पहलवान सुशील कुमार भी शक के दायरे में

अक्सर आपने दंगल में पहलवानों को भिड़ते देखा होगा. लेकिन राजधानी दिल्ली में पहलवानों के दो गुट बिना दंगल के ही आपस में भिड़ गए. इस दौरान पांच पहलवान गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां एक पहलवान की मौत हो गई. जबकि चार की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. 

Advertisement

मामला दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके का है. जहां छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो गुटों आमने-सामने आ गए और उनके बीचकर जमकर मारपीट हुई. इस भिड़ंत में 5 पहलवान गम्भीर रुप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एक निजी हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया.

अस्पताल में इलाज के दौरान एक पहलवान की मौत हो गई. जिस पहलवान की मौत हुई है, उसका नाम सागर है. वह मूलरूप से सोनीपत का रहने वाला है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में प्रख्यात पहलवान सुशील कुमार का नाम भी आ रहा है. वो शक के दायरे में हैं. लेकिन जांच के बाद ही सारी बातें साफ हो पाएंगी. पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली है. एफआईआर में सुशील कुमार का नाम भी है. मामले की जांच की जा रही है. 

Advertisement

पुलिस ने मौके से एक कार बरामद की है. जिसमें से एक डबल बैरेल गन भी मिली है. पुलिस कार और गन के मालिक की पहचान करने में लगी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement