Advertisement

दिल्लीः मामूली कहासुनी के बाद रेस्टोरेंट में वेटर की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

हत्या की यह वारदात दिल्ली के छावला इलाके की है. पुलिस के मुताबिक सोमवार की शाम 7 बजकर 13 मिनट पर किसी ने पीसीआर इस घटना के संबंध में कॉल की और बताया कि खैरा रोड पर हैवेन एन अर्थ रेस्टोरेंट पर दो लड़के आए और एक लड़के को गोली मार कर चले गए.

पुलिस अब दोनों हत्यारोपियों की तलाश कर रही है पुलिस अब दोनों हत्यारोपियों की तलाश कर रही है
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST
  • सोमवार देर शाम की है कत्ल की वारदात
  • रेस्टोरेंट में काम करने आया था वेटर अमन
  • वेटर को गोली मारकर भाग निकले दोनों आरोपी

दिल्ली में एक 18 साल के लड़के की रेस्टोरेंट में गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक वहां वेटर के तौर पर काम करने आया था. दो युवक वहां कुछ सामान पैक कराने आए थे. उन्होंने पहले वेटर से मामूली कहासुनी की और फिर उसे गोली मारकर वहां से फरार हो गए. पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement

हत्या की यह वारदात दिल्ली के छावला इलाके की है. पुलिस के मुताबिक सोमवार की शाम 7 बजकर 13 मिनट पर किसी ने पीसीआर इस घटना के संबंध में कॉल की और बताया कि खैरा रोड पर हैवेन एन अर्थ रेस्टोरेंट पर दो लड़के आए और एक लड़के को गोली मार कर चले गए. लड़के को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है.

पीसीआर कॉल मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो पता लगा कि रेस्टोरेंट विकास यादव नामक युवक का है. पुलिस को पता लगा कि रेस्टोरेंट पर महेश नाम का 19 वर्षीय एक लड़का वेटर का काम करता है. वो 23 अगस्त को एक दिन की छुट्टी पर था. तब सोमवार को विकास ने एक दिन के लिए 18 साल के अमन उर्फ गुलाम साबिर को काम पर बुला लिया.

Advertisement

इसे भी पढ़ें-- Inside Story: अभी भी तालिबान की पहुंच से बाहर है अफगानिस्तान का ये एयरपोर्ट, ये है वजह

सोमवार की शाम करीब 7 बजे दो लड़के बाइक पर सवार होकर रेस्टोरेंट पर आए. दोनों ने चिली पोटैटो और मोमोज पैक कराए. ऑर्डर के लिए जब दोनों काउंटर के पास थे. उसी वक्त अमन भी वहीं था. उनकी आपस में कुछ बात हुई. तभी दोनों में से एक ने अमन उर्फ साबिर को गोली मार दी और तुरंत वहां से भाग निकले.

वहां मौजूद लोग फौरन साबिर को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. अस्पताल में डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना को लेकर पुलिस ने क़त्ल का मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. साथ ही पुलिस इस कत्ल की सही वजह भी तलाश रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement