Advertisement

कोरोना काल में अगर आप बनें ठगी का शिकार, तो दिल्ली पुलिस के इस कॉल सेंटर पर करें शिकायत

कोरोना काल में कुछ इंसानियत के दुश्मन इस मौके का फायदा उठाकर कभी ऑक्सीजन के नाम पर, कभी दवा के नाम पर तो कभी एम्बुलेंस के नाम पर आम जनता से पैसे लूट रहे हैं.

दिल्ली पुलिस के मुख्यालय में ये कॉल सेंटर बनाया गया है दिल्ली पुलिस के मुख्यालय में ये कॉल सेंटर बनाया गया है
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST
  • कोरोना काल में बढ़ी ठगी की घटनाएं
  • दिल्ली पुलिस ने बनाया कॉल सेंटर
  • तेजी से हो रहा है शिकायतों का निस्तारण

कोरोना महामारी के बीच जनता को ऑक्सीजन और दवाओं के नाम पर ब्लैक मार्केटिंग और ठगी से बचाने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक कॉल सेंटर की शुरुआत की है. जिसने इंसानियत के दुश्मनों के पसीने छुड़ा दिए हैं. इस कॉल सेंटर में आने वाली शिकायतों पर पुलिस तेजी से एक्शन ले रही है.

नई दिल्ली के जय सिंह रोड पर मौजूद दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर में कोविड हेल्पलाइन सेंटर की स्थापना की गई है. जहां लगातार फोन की घंटियां बज रही हैं. कमरे में बैठे पुलिसकर्मी फोन उठाते हैं और लोगों की शिकायतें सुनते हैं. इस कॉल सेंटर में दिनभर यूं ही दिल्ली और एनसीआर से कॉल्स आती रहती हैं. पुलिस हर कॉल को बेहद संजीदगी से लेती है और उस पर कार्रवाई करती है. 

Advertisement

दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. ऐसे में कहीं दवाओं की किल्लत है, तो कहीं ऑक्सीजन और इंजेक्शन की. ऐसे में दिल्ली के दिलवाले एक दूसरे का मजबूती से साथ दे रहे हैं, लेकिन कुछ इंसानियत के दुश्मन इस मौके का फायदा उठाकर कभी ऑक्सीजन के नाम पर, कभी दवा के नाम पर तो कभी एम्बुलेंस के नाम पर आम जनता से पैसे लूट रहे हैं. 

लिहाजा राजधानी की पुलिस ने ऐसे लोगों से निपटने के लिए और लॉक डाउन का पालन करवाने के लिए कमर कस ली है. दिल्ली पुलिस ने इसके लिए कॉल सेंटर सेटअप किया और इस कॉल सेंटर की मदद से अब तक 150 से ज्यादा ठगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस कॉल सेंटर के माध्यम से करीब 150 चीटिंग की एफआईआर दर्ज की गई हैं. 

Advertisement

दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर मुक्तेश चंद्र ने आज तक/इंडिया टुडे को कॉल सेंटर दिखाते हुए बताया कि पहले हमने ये कॉल सेंटर लॉक डाउन के दौरान जनता को होने वाली मुश्किलों से निजात दिलाने के लिए किया था लेकिन जैसे जैसे चीटिंग के केस बढ़ने लगे, हमने इस कॉल सेंटर में 11 नई फोन लाइन लगाकर ठगों और कालाबाजारी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए इसे आम जनता के लिए भी खोल दिया.

अभी इस कॉल सेंटर में ऑक्सीजन, दवाइयों के नाम पर ठगी करने संबंधी 350 कॉल्स आ चुकी हैं. इनमें दिल्ली पुलिस से ऑक्सीजन के लिए मदद मांगने की कॉल्स भी शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि हम आपको सावधान करना चाहते हैं कि ऐसे ठगों के चक्कर में पड़कर ठगी का शिकार न हों. सही रास्ते से अपनों की मदद करें.

दिल्ली पुलिस ने ठगों के अलावा ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन की कलाबाजरी करने वालों के खिलाफ एक्शन लेते हुए 425 रेमडेसिविर इंजेक्शन, 300 ऑक्सीजन सिलेंडर समेत 3 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों के इलाज में काम आने वाली चीजें जब्त की हैं.

दिल्ली में अगर आपके साथ भी कोई ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा है. कोई दवाओं के लिए दुगनी कीमत वसूल कर रहा है. कोई एम्बुलेंस वाला डबल पैसे मांग रहा है तो आप भी इस कॉल सेंटर पर कॉल करके इंसानियत के दुश्मनों का इलाज करवा सकते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement