Advertisement

बच्चे का अपहरण कर भीख मंगवा रहे थे पति-पत्नी, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

जामिया नगर के बटला हाउस की आसिया खातून ने 3 अक्टूबर को अपनी डेढ़ साल की बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दी थी. उसने बताया कि 2 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे, उसकी बेटी सड़क पर कुछ बच्चों के साथ खेलते हुए लापता हो गई थी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST
  • दिल्ली में बच्चे का अपहरण कर भीख मंगवा रहे थे दंपत्ति
  • पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को किया गिरफ्तार

दक्षिण पूर्वी दिल्ली में पुलिस ने दंपत्ति (पति-पत्नी) को एक बच्चे का अपहरण करने और फिर उससे भीख मंगवाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. अधिकारियों के मुताबिक बच्चे का अपहरण भीख मंगवाने के लिए किया गया था.

जामिया नगर के बटला हाउस की आसिया खातून ने 3 अक्टूबर को अपनी डेढ़ साल की बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दी थी. उसने बताया कि 2 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे, उसकी बेटी सड़क पर कुछ बच्चों के साथ खेलते हुए लापता हो गई थी.

Advertisement

पुलिस उपायुक्त (अपराध) मोनिका भारद्वाज ने बताया कि बच्चा मंगलवार को मोहम्मद अली और जहानारा के साथ जामिया नगर में जोगाबाई एक्सटेंशन में पाया गया था. डीसीपी ने कहा पूछताछ के दौरान दंपत्ति ने कहा कि बच्चे से भीख मंगवाने के लिए अपहरण कर लिया है.

देखें: आजतक LIVE TV...

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की मानव-तस्करी विरोधी इकाई ने साल 2020 में लापता या अपहृत 1,004 लोगों को बचाया है. इनमें से 102 नाबालिग लड़के थे और 107 नाबालिग लड़कियां थीं.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement