दिल्ली के डाबड़ी इलाके में युवक की दिनदहाड़े हत्या, पहले चाकू और फिर मारी गोली

दिल्ली के डाबड़ी इलाके में एक युवक की दिनदहाड़े सरेआम सड़क पर निर्मम हत्या कर दी गई. पहले युवक पर चाकू से हमला किया गया साथ ही युवक को गोली मारकर घायल कर दिया.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:46 AM IST
  • सरेआम सड़क पर निर्मम हत्या कर दी गई
  • पहले चाकू मारा गया फिर गोली मारकर की हत्या

दिल्ली के डाबड़ी इलाके में एक युवक की दिनदहाड़े सरेआम सड़क पर निर्मम हत्या कर दी गई. पहले युवक पर चाकू से हमला किया गया साथ ही युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. 

घायल युवक को द्वारका के आशीर्वाद हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. मृतक युवक का नाम चमन (26) था. आशंका जताई जा रही है कि सट्टेबाजी के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया. 

Advertisement

डाबरी थाना पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी पुलिस खंगाल रही है जिससे आरोपियों का पता चल सके.

फिलहाल पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया है और आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement