Advertisement

दिल्ली के दयालपुर में डबल मर्डर, दो जगह हुई फायरिंग से दहला इलाका

हत्या की इन दोनों ही घटनाओं को गैंगवार में एक ही गिरोह के बदमाशों के बारी-बारी से अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है.

मौके पर पहुंच आला अधिकारियों ने ली जानकारी मौके पर पहुंच आला अधिकारियों ने ली जानकारी
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST
  • अलग-अलग स्थानों पर हुई हत्याएं
  • गैंगवार में हत्या होने की आशंका
  • सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र में डबलमर्डर से सनसनी फैल गई. बेखौफ बदमाशों ने दयालबाग के ही दो स्थानों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया और तहकीकात शुरू कर दी है.

Advertisement

बताया जाता है कि पहला मामला मूंगा नगर और दूसरा मामला नेहरू विहार इलाके का है. इन दोनों ही घटनाओं के पीछे गैंगवार की आशंका जताई जा रही है. पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. जानकारी के मुताबिक दयालपुर थाना क्षेत्र के मूंगा नगर इलाके में 45 साल का फारुख अपनी कपड़े की फैक्ट्री में बैठा हुआ था. तभी पहुंचे अज्ञात बदमाशों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दीं.

फारुख की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, नेहरू विहार की गली नंबर 7 में भी बदमाशों ने घर के सामने ही अब्दुल हमीद नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की इन दोनों ही घटनाओं को गैंगवार में एक ही गिरोह के बदमाशों के बारी-बारी से अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है. कहा जा रहा है कि मृतक फारुख पहलवान का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है.

Advertisement

बताया जाता है कि मृतक फारूख का भाई सुलेमान दिल्ली का शातिर बदमाश है. वह यूपी के बुलंदशहर जिले के खुर्जा का निवासी था. सुलेमान ओखला मंडी में एक हत्या के मामले में जेल में बंद है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, जिससे हत्या में शामिल बदमाशों की पहचान की जा सके. दोनों ही मृतकों के शव जीटीबी अस्पताल में रखा गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement