Advertisement

दिल्लीः घर के बाहर महिला से चेन स्नेचिंग कर फरार हुए बेखौफ बदमाश, देखें वारदात का लाइव वीडियो

सोमवार की लगभग सुबह 7 बजे एक महिला मार्केट से अपने घर लौट रही थी. जब वह घर के बाहर पहुंची तो वहां बाइक पर पहले से दो लोग घात लगाए खड़े हुए थे. महिला को ज़रा भी इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि वो क्या करने वाले हैं.

महिला घटना के बाद बदमाश के पीछे दौड़ी भी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ महिला घटना के बाद बदमाश के पीछे दौड़ी भी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST
  • सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई लाइव चेन स्नेचिंग
  • बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
  • आरोपियों की तलाश कर रही है पुलिस

दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बेखौफ अपराधी अब तो घरों के बाहर भी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग कर रहे हैं. ऐसा ही एक घटना हाल ही में सामने आई है, जिसमें घर के बाहर ही एक महिला के साथ बाइक सवार दो बदमाशों ने चेन स्नेचिंग की और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement

यह घटना दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-7 की है. जहां बदमाशों ने एक महिला को अपना शिकार बनाया और उनकी करतूत वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सोमवार यानी 2 अगस्त की लगभग सुबह 7 बजे एक महिला मार्केट से अपने घर लौट रही थी. जब वह घर के बाहर पहुंची तो वहां बाइक पर पहले से दो लोग घात लगाए खड़े हुए थे. बाइक चलाने वाले शख्स ने हेलमेट लगा रखा था. जबकि दूसरे ने नीली कैप लगा रखी थी और मुंह पर रुमाल जैसा कुछ बांधा हुआ था.

महिला को ज़रा भी इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि वो क्या करने वाले हैं. जैसे ही महिला सड़क से अपने घर की तरफ जाने के लिए मुड़ी, तभी बाइक पर पीछे बैठा शख्स तेजी से उतरा और महिला के पीछे गया. वो महिला के पास पहुंचा और दोनों हाथों से महिला का चेन स्नेचिंग करके वापस बाइक की तरफ भागा और बाइक पर अपने साथी के साथ बैठकर फरार हो गया.

Advertisement

पीड़ित महिला घबरा कर चीखती चिल्लाती रही है. वो बदमाशों को पकड़ने के लिए उनके पीछे भी दौड़ी लेकिन नाकाम रही. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने पर पता चला कि बदमाश पहले से ही महिला के मूवमेंट की रेकी कर चुके थे और तभी वे महिला के घर के बाहर पहले से आकर खड़े हो गए थे. हैरानी की बात ये है कि बदमाशों ने झटपमारी की वारदात को महिला के घर के गेट पर ही अंजाम दिया.

डीसीपी के मुताबिक, यह वारदात रोहिणी सेक्टर-7 की है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचाना की जा रही है. इस वारदात से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. यह घटना दिल्ली पुलिस पर सवाल खड़े कर रही है. क्योंकि स्ट्रीट क्राइम को रोकने के लिए कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं. पुलिस की तरफ से बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद सड़कों पर बदमाशों का आतंक है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement