Advertisement

दिल्ली: पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर कारोबारी ने दे दी जान, 4 शव मिलने से सनसनी

दिल्ली के जाफराबाद इलाके में 4 लोगों की लाश घर में मिली है. शुरुआती जांच के बाद कहा जा रहा है कि पति ने पहले अपनी पत्नी और दोनों बच्चियों को गोली माली और फिर खुद को भी शूट कर लिया. 

जाफराबाद में 4 शव मिलने से सनसनी जाफराबाद में 4 शव मिलने से सनसनी
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST
  • पति ने अपने बेटों को छोड़ दिया, बच्चियों को मारा
  • हत्या का कारण स्पष्ट नहीं, पुलिस बयान देने से बच रही

दिल्ली के जाफराबाद इलाके में 4 लोगों की लाश घर में मिली है. शुरुआती जांच के बाद कहा जा रहा है कि पति ने पहले अपनी पत्नी और दोनों बच्चियों को गोली माली और फिर खुद को भी शूट कर लिया. 

जानकारी मिली है कि जाफराबाद में इसरार अहमद नाम के शख्स ने अपनी पत्नी और दो बेटियों को गोली मार दी. परिवार के तीनों ही सदस्यों ने मौके पर  दम तोड़ दिया. इसके बाद इसरार ने खुद को भी गोली मार आत्महत्या कर ली. हैरानी की बात ये है कि घर के बाहर उस समय व्यापारी के दो बेटे भी मौजूद थे, लेकिन इसरार ने उन्हें कुछ नहीं किया. ऐसे में किस कारण से इसरार ने अपनी पत्नी और सिर्फ दो बेटियों का कत्ल किया, पुलिस इसकी जांच कर रही है.

Advertisement

इससे पहले भी दिल्ली में ऐसी वारदातें देखी गई हैं जहां पर परिवार के ही किसी सदस्य ने अपने दूसरे रिश्तेदारों की हत्या कर दी हो. लेकिन अब जाफराबाद वाले मामले में किस कारण से ऐसा किया गया है, अभी तक स्पष्ट नहीं है. जांच क्योंकि शुरुआती दौर में है, ऐसे में पुलिस भी खुलकर कुछ भी बोलने से बच रही है. 

वैसे राजधानी में दो दिन के अंदर बड़ी वारदातें देखने को मिल गई हैं. गुरुवार को मॉडन गढ़ी इलाके के एक सरकारी स्कूल में चाकूबाजी की घटना हुई थी. ब्रेक टाइम में मोहित नाम के छात्र की किसी विवाद पर अपने दूसरे क्लासमेट से लड़ाई हो गई थी. शुरुआत में तो झगड़ा सिर्फ धक्कामुक्की तक सीमित रहा, लेकिन फिर गुस्से में आकर मोहित ने अपने साथी पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में तीन छात्र घायल हो गए जिनका एम्स में इलाज जारी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement