Advertisement

इश्क का इंतकामः पूर्व प्रेमी ने लड़की को घर से बुलाकर 7 बार चाकू से गोदा, दर्दनाक मौत

बिंदापुर थाना इलाके में बीती रात को लड़की को उसके पूर्व प्रेमी ने मिलने के लिए बुलाया. जब लड़की उससे मिलने पहुंची तो उस लड़के ने अपनी पूर्व प्रेमिका पर चाकू से वार किए. पुलिस के मुताबिक हत्या करने वाला आरोपी लड़का मृतका का पड़ोसी और एक्स बॉयफ्रेंड था.

पुलिस डॉली के कत्ल का मकसद और आरोपियों को तलाश रही है पुलिस डॉली के कत्ल का मकसद और आरोपियों को तलाश रही है
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST
  • मृतक लड़की का पड़ोसी है आरोपी
  • बताया जा रहा है लड़की का पूर्व प्रेमी
  • अब पुलिस कर रही है तीन लोगों की तलाश

दिल्ली में एक लड़की के कत्ल का खौफनाक मामला सामने आया है. जहां पूर्व प्रेमी ने पहले उस लड़की को मिलने के लिए घर से बाहर बुलाया और फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार करके उसे ऐसी मौत दी कि देखने वालों की रुह कांप उठी. आरोपी लड़की का पड़ोसी बताया जा रहा है. हालांकि इस मामले में ना तो कोई पीसीआर कॉल की गई और ना ही पुलिस को किसी ने शिकायत की. अब पुलिस खुद इस मामले की छानबीन कर रही है. 

Advertisement

सनसनीखेज कत्ल का ये मामला दिल्ली के द्वारका जिले का है. जहां बिंदापुर थाना इलाके में बीती रात को लड़की को उसके पूर्व प्रेमी ने मिलने के लिए बुलाया. जब लड़की उससे मिलने पहुंची तो उस लड़के ने अपनी पूर्व प्रेमिका पर चाकू से वार किए. पुलिस के मुताबिक हत्या करने वाला आरोपी लड़का मृतका का पड़ोसी और एक्स बॉयफ्रेंड था. पुलिस को मर्डर की खबर अस्पताल से मिली. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान अंकित गाबा के रूप में हुई है. वारदात के वक्त उसके साथ हिमांशु और मनीष नाम के दो लड़के भी मौजूद थे. जबकि मृतका की पहचान 24 वर्षीय डॉली के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार हमले के बाद घायल और लहूलुहान हालत में लड़की खुद चलकर अस्पताल की ओर गई थी. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

Advertisement

इसे भी पढ़ें--- पत्नी से अफेयर का था शक, पति ने शख्स को चाकू से गोदकर मार डाला 

लड़की जब अस्पताल पहुंची, तब पुलिस को वहां से सूचना मिली. इस मामले में ना तो कोई पीसीआर कॉल की गई और ना ही कोई थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंचा. अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक लड़की के जिस्म को 7 बार चाकू से गोदा गया. उसके जिस्म पर गहरे जख्म पाए गए. अब पुलिस अंकित गाबा और उसके साथियों की तलाश में जुट गई गई हैं. लड़की के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

पुलिस अब पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इस कत्ल का मकसद क्या था? और कातिल वारदात को अंजाम देकर कहां फरार हो गया? पुलिस उसके बारे में सारी जानकारी जुटा रही है. उसकी तलाश में छापेमारी भी शुरु हो गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement