Advertisement

दिल्लीः फायरिंग करके रौब झाड़ना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोलीबारी का यह मामला दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके का है. जहां गोकुलपुरी में रहने एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो युवक किसी डॉन के अंदाज में फायरिंग करता हुआ दिख रहा है.

आरोपी युवक सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों की नुमाइश भी करता था आरोपी युवक सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों की नुमाइश भी करता था
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST
  • सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था वीडियो
  • वायरल वीडियो में फायरिंग कर रहा था आरोपी
  • वीडियो देखकर पुलिस ने खुद लिया संज्ञान

दिल्ली में एक युवक को फायरिंग करके रौब झाड़ना महंगा पड़ गया. उसकी करतूत का वीडियो वायरल हो गया, जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी दबंग किस्म का युवक है. उसने अवैध हथियार से फायरिंग की थी.

गोलीबारी का यह मामला दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके का है. जहां गोकुलपुरी में रहने एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो युवक किसी डॉन के अंदाज में फायरिंग करता हुआ दिख रहा है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया.

Advertisement

मामले की जानकारी मिलने पर डीसीपी ने एक्शन के निर्देश जारी कर दिए. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान की और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी की पहचान 19 वर्षीय रॉबिन पुत्र कमल सिंह निवासी जी 123, गली नंबर 16, गंगा विहार, दिल्ली के रूप में हुई है. 

इसे भी पढ़ें-- आलीशान बंगले पर पोर्न शूट, ऐप से कमाई... राज कुंद्रा गैंग ने ऐसा फैला रखा था पोर्नोग्राफी का जाल

उसका वीडियो वायरल होने के बाद उसे पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम को तैनात किया गया था. सोमवार को कांस्टेबल महेश ने आरोपी रॉबिन को संजय कॉलोनी के पास देखा और दौड़कर उसे पकड़ लिया. आरोपी के पास से जिंदा कारतूस के साथ एक तमंचा भी बरामद किया गया है. आरोपी के खिलाफ गोकुलपुरी थाने में एफआईआर संख्या- 165/2021 दर्ज की गई है. जिसमें आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 लगाई गई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement