Advertisement

दिल्ली के सरकारी स्कूल में छात्रों के बीच चाकूबाजी, 3 घायल

दिल्ली के सरकारी स्कूल में एक छात्र ने दूसरे छात्रों पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में घायल तीनों छात्रों का एम्स में इलाज चल रहा है. एक झगड़े के बाद आरोपी छात्र ने अपने साथियों पर चाकू से हमला किया था.

दिल्ली के सरकारी स्कूल में छात्रों के बीच चाकूबाजी (सांकेतिक फोटो) दिल्ली के सरकारी स्कूल में छात्रों के बीच चाकूबाजी (सांकेतिक फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

दिल्ली के सरकारी स्कूल में मामूली सा विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि 12वीं के छात्र ने अपने दूसरे साथी पर चाकू से हमला किया. जब बीच-बचाव का प्रयास हुआ तो दो और छात्रों पर चाकू से वार कर दिया गया. इस घटना में तीन छात्रों को चोट आई है और एम्स में उनका इलाज जारी है. वहीं पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.

Advertisement

जानकारी मिली है कि 13 जुलाई को मॉडन गढ़ी इलाके के एक सरकारी स्कूल में ये चाकूबाजी की घटना हुई थी. ब्रेक टाइम में मोहित नाम के छात्र की किसी विवाद पर अपने दूसरे क्लासमेट से लड़ाई हो गई थी. शुरुआत में तो झगड़ा सिर्फ धक्कामुक्की तक सीमित रहा,लेकिन फिर गुस्से में आकर मोहित ने अपने साथी पर चाकू से हमला कर दिया. उसकी छाती पर चाकू से वार हुआ. 

इसके बाद दूसरे छात्रों ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया, मोहित को रोकने की कोशिश हुई, लेकिन आरोपी में इतना गुस्सा था कि उसने उन दो छात्रों पर भी चाकू से हमला कर दिया. अभी के लिए तीनों ही घायल छात्रों का इलाज एम्स में चल रहा है. किसी की भी हालत गंभीर नहीं है. पुलिस ने अस्पताल जा छात्रों का बयान भी दर्ज कर लिया है. पूरी घटना समझने के बाद आरोपी मोहित को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

पुलिस ने मोहित के पास से वो चाकू भी बरामद कर लिया है जिससे हमला किया गया था. अभी तक मोहित के परिवार वालों ने या फिर खुद मोहित ने इस विवाद पर कोई टिप्पणी नहीं की है. किस वजह से ये झगड़ा शुरू हुआ था, इसको लेकर भी कोई खुलासा नहीं हुआ है. स्कूल ने भी अपनी तरफ से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement