Advertisement

दिल्ली के हरिनगर में देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट...बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग, एक शख्स घायल

दिल्ली के हरिनगर इलाके में कई राउंड फायरिंग हुई है. हरिनगर सी ब्लॉक के पास बदमाशों ने देर रात फायरिंग की. बॉबी गिल परिवार से जुड़े हुए एक शख्स को गोली भी लगी है.

हरिनगर इलाके में कई राउंड फायरिंग हरिनगर इलाके में कई राउंड फायरिंग
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:55 AM IST
  • कुछ दिन पहले भी हरिनगर इलाके में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग
  • मंडी यूनियन के चेयरमैन और उनके भाई को बनाया निशाना

दिल्ली के हरिनगर इलाके में कई राउंड फायरिंग हुई है. हरिनगर सी ब्लॉक के पास बदमाशों ने देर रात फायरिंग की. बॉबी गिल परिवार से जुड़े हुए एक शख्स को गोली भी लगी है. मौके से पुलिस को कारतूस के खोखे बरामद हुए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

किन बदमाशों ने इस गोलीबारी को अंजाम दिया, इसके पीछे का उदेश्य क्या था, किसे मारने के लिए ये आए थे, अभी तक पुलिस को इन सवालों का जवाब नहीं मिला है. लेकिन देर रात हुई इस घटना ने इलाके में तनाव बढ़ा दिया है और लोग डरे हुए हैं. कुछ दिन पहले भी हरिनगर इलाके में ही ताबड़तोड़ फायरिंग देखने को मिली थी. तब सुभाष नगर इलाके में मंडी यूनियन के चेयरमैन और उनके भाई पर खुलेआम फायरिंग की गई थी. 

Advertisement

उस घटना को लेकर बताया गया था कि दोनों भाई कार में सवार होकर अपने घर दिल्ली के तिहार गांव की तरफ जा रहे थे. लेकिन अचानक से उन पर गोलियां चलनी शुरू हो गईं. उस समय करीब 30 राउंड फ़ायरिंग हुई थी. पुलिस ने उस मामले में एक हमलावर को गिरफ्तार किया था, जिसका नाम राजू खान था. पुलिस ने वारदात के दौरान इस्तेमाल स्कूटी भी बरामद कर ली थी. राजू पर 354/22 यू/एस 307/34 आईपीसी आर/डब्ल्यू 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत हरि नगर थाने में मामला दर्ज किया गया.

हमले को लेकर ये भी बताया गया था कि तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर सलमान त्यागी और सद्दाम गौरी के इशारे पर शूटर ने जान से मारने की कोशिश की थी. अब उस मामले में तो पुलिस ने तुरंत गिरफ्तारी की, लेकिन इस एक और गोलीबारी की वारदात ने कानून व्यवस्था को लेकर चुनौतियां बढ़ा दी हैं. घटना को लेकर पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement