Advertisement

दिल्ली: होली, शब-ए-बारात पर सैकड़ों लोगों ने तोड़े ट्रैफिक रूल्स, बड़ी संख्या में कटे चालान

होली के दिन दिल्ली में बड़ी संख्या में सड़क नियम तोड़ने वालों के चालान कटे हैं. इस दिन बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए 1673 लोग पकड़े गए हैं. साथ ही ट्रिपल राइडिंग के चलते 275 लोगों के चालान बने हैं.

TRAFFIC RULES BROKEN DURING HOLI TRAFFIC RULES BROKEN DURING HOLI
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST
  • कटे सैकड़ों लोगों के चालान
  • शराब पीकर गाड़ी चलाने के 196 मामले

होली के त्यौहार में हर साल हुल्लड़, मार पीट, नशे में हत्या, अन्य अपराध और सड़क नियमों को तोड़ने के मामले सामने आते रहते हैं. इस साल दिल्ली की बात करें तो होली के दिन बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए 1673 लोग पकड़े गए हैं. साथ ही ट्रिपल राइडिंग के चलते 275 लोगों के चालान बने हैं. वहीं तेज गति और खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाते हुए 25 लोग पकड़े गए हैं.  साथ ही शराब पीकर गाड़ी चलाने के 196 मामले आए हैं.

Advertisement

इधर, शब-ए-बारात के दौरान बिना हेलमेट के ड्राइविंग मामले में 248 लोगों का चालान काटा गया जबकि ट्रिपल राइडिंग के लिए 39 लोगों का चालान काटा गया. 

बता दें कि होली के दिन ही इन्हीं लापरवाहियों के चलते दिल्ली के बारापूला फ्लाईओवर पर सड़क हादसा हो गया. इसमें 2 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग हादसे में घायल बताए जा रहे हैं. डीसीपी साउथ ईस्ट के अनुसार ये हादसा रात करीब 8.40 बजे हुआ है.

जानकारी के मुताबिक पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो में सवार 2 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक हादसे में 5 लोग घायल हो गए हैं. इसमें एक महिला, एक बच्चा समेत तीन पुरुष घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement