Advertisement

दिल्ली से लापता हो गया था 7 साल का मासूम, 13 दिन बाद गुरुग्राम से बरामद

शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई. सबसे पहले पुलिस ने उनके घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. पुलिस के मुताबिक पीड़ित परिवार के घर से करीब 4 किलोमीटर दूर एक सीसीटीवी में बच्चा अकेले जाता हुआ नजर आया.

पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है.
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST
  • घर के बाहर से लापता हो गया था मासूम
  • सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से मिला था सुराग
  • गुरुग्राम से हुई सकुशल बरामदगी

दिल्ली से लापता हुए एक मासूम बच्चे को पुलिस ने 13 दिन बाद गुरुग्राम से सकुशल बरामद कर लिया. बच्चा खेलते हुए अपने घर से दूर निकल गया था. पुलिस ने उसकी जानकारी तस्वीर समेत एनसीआर के सभी जिलों में भेजी थी. साथ ही उसके पोस्टर भी लगाए गए थे. परिवार वाले बच्चे को वापस पाकर बहुत खुश हैं.
 
मामला दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर थाना क्षेत्र का है. जहां 31 मार्च की सुबह पुलिस को शिकायत मिली थी कि एक 7 साल का बच्चा नहीं मिल रहा है. परिवारवालों ने पहले आसपास बच्चे की तलाश की. फिर इधर-उधर भी पता किया. लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद बच्चे के परिजन दिल्ली पुलिस के पास पहुंचे और मामला दर्ज कराया. 

Advertisement

शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई. सबसे पहले पुलिस ने उनके घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. पुलिस के मुताबिक पीड़ित परिवार के घर से करीब 4 किलोमीटर दूर एक सीसीटीवी में बच्चा अकेले जाता हुआ नजर आया. उस सीसीटीवी फुटेज में बच्चा सीडीआर चौक की तरफ सड़क के किनारे पैदल जाता हुआ दिखा दिया. लेकिन इसके बाद वो किसी भी सीसीटीवी फुटेज में नजर नहीं आया.

दिल्ली पुलिस की टीम ने तमाम व्हाट्सएप ग्रुप और एनसीआर के जिलों में बच्चे की फोटो और डिटेल शेयर की. उसके पोस्टर छपवा कर जगह-जगह लगवा दिए. बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए. साथ ही कई अनाथ आश्रम और हॉस्पिटल में भी बच्चे की तलाश की गई. पुलिस ने अपने मुखबिरों से भी पूछताछ की. लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला.

Advertisement

इसके बाद पुलिस ने एनसीआर के जिलों में बच्चे की तलाश शुरू की. इस दौरान जब दिल्ली पुलिस की टीम गुड़गांव के सेक्टर 15 सिविल लाइंस थाने पहुंची और वहां बच्चे की फोटो दिखाई तो एक पुलिसवाले ने उस बच्चे को पहचान लिया. 

उसने बताया कि यह बच्चा पास के बाजार में अकेले घूमता हुआ मिला था. इसके बाद पुलिस ने उसे एक एनजीओ के सुपुर्द कर दिया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस बच्चे के परिवार के साथ एनजीओ पहुंची और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उस बच्चे को परिवार के सुपुर्द कर दिया गया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement